पथ की पहचान

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

[बदलें] पथ की पहचान

पूर्व चलने के बटोही
बाट की पहचान कर लें।

पुस्तकों में है नहीं
छापी गई उनकी कहानी
हाल इसका ज्ञात होता
है न औरों की जबानी।

अनगिनत आए-गए इस
राह से उनका पता क्या
पर गए कुछ लोग इस पर
छोड पैरों की निशानी।