रामोजी फिल्म सिटी

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बङा फिल्म स्टूडियो परिसर माना जाता है. यह भारत के राज्य आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से २५ किलो मीटर दूर स्थित है. यह स्टूडियो १६६६ एकङ में फैला हुआ है. इस स्टूडियो में ५० शूटिंग फ्लोर है. इस स्टूडियो का शुरुवात १९९६ में हुआ था. यहाँ एक साथ १५ से २५ शूटिंग चल सकती है.