लिपि

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

लिपि का अर्थ होता है किसी भी भाषा की लिखावट या लिखने की प्रणाली । लिपि और भाषा दो अलग अलग चीज़ें होती हैं । भाषा वो चीज़ होती है जो बोली जाती है, लिखने को तो उसे किसी भी लिपि में लिख सकते हैं । किसी एक भाषा को उसकी सामान्य लिपि से दूसरी लिपि में लिखना , इस तरह कि वास्तविक अनुवाद न हुआ हो, इसे लिप्यान्तरण कहते हैं ।

[बदलें] Alphabetic लिपियाँ

इसमें स्वर अपने पूरे अक्षर का रूप लिये व्यंजन के बाद आते हैं ।

  • रोमन लिपि -- अंग्रेज़ी, फ्रांसिसी, जर्मन, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग और पश्चिमी और मध्य यूरोप की सारी भाषाएँ
  • यूनानी लिपि -- यूनानी भाषा, कुछ गणितीय चिन्ह
  • अरबी लिपि -- अरबी, उर्दू, फ़ारसी, कश्मीरी
  • इब्रानी लिपि -- इब्रानी
  • रूसी लिपि -- रूसी, सवियत संघ की ज़्यादातर भाषाएँ

[बदलें] Alphasyllabic लिपियाँ

इसकी हरेक इकाई में अगर एक या अधिक व्यंजन होता है और उसपर स्वर की मात्रा का चिन्ह लगाया जाता है । अगर इकाई में व्यंजन नहीं होता तो स्वर का पूरा चिन्ह लिखा जाता है ।

[बदलें] चित्र लिपि

ये सरलीकृत चित्र होते हैं ।

  • प्राचीन मिस्री लिपि -- प्राचीन मिस्री
  • चीनी लिपि -- चीनी (मंदारिन, कैण्टोनी)
  • कांजी लिपि -- जापानी