पंकज कपूर

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

पंकज कपूर भारत के जानेमाने नाटककार तथा टीवी व फिल्म अभिनेता हैं। वे अनेकों टीवी धारावाहिकों तथा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। दूरदर्शन पर ८० के दशक में प्रसारित जासूसी धारावाहिक करमचंद में निभाई शीर्षक भूमिका शायद उनकी सबसे मशहूर भूमिकाओं में से हैं। उनकी अन्य सराहनीय फिल्मों में एक डॉक्टर की मौत (1991) तथा विशाल भारद्वाज निर्देशित "मक़बूल" (2003) शामिल हैं। आस्कर अवार्ड विजेता रिचर्ड अटेनबरो निर्देशित और 1982 में निर्मित फिल्म गाँधी में पंकज ने प्यारेलाल की संक्षिप्त भूमिका अदा की थी पर फिल्म के हिन्दी संस्करण में गाँधी का किरदार निभा रहे बेन किंग्सले की डबिंग करने का उन्हें अवसर मिला।

पंकज बॉलीवुड के प्रसिद्ध युवा अभिनेता शाहिद कपूर के पिता हैं जो अभिनेत्री व नृत्यांगना नीलीमा अज़ीम से उनके पहले विवाह की संतान हैं। पंकज ने दूसरा विवाह अभिनेत्री सु्प्रिया पाठक से किया।

[बदलें] फिल्मी सफ़र

  • गाँधी (1982)
  • जाने भि दो यारों (1983)
  • मोहन जोशी हाज़िर हो (1984)
  • चमेली की शादी (1986)
  • एक रुका हुआ फ़ैसला (1986)
  • एक डॉक्टर की मौत (1991)
  • रोजा (1992)
  • राम जाने (1995)
  • मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003)
  • मक़बूल (2003)
  • दस (2005)

[बदलें] टीवी कार्यक्रमों में अभिनय

  • करमचंद (1985-1988)
  • नीम का पेड़ (1991)
  • आफिस आफिस