सदस्य:Rashid abbas

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

[बदलें] राशिद अब्‍बास


मैं http://www.physics.com [भौतिकी] में परास्‍नातक हुं एवं वर्तमान में [भारत सरकार] की सेवा में कार्यरत हुं।
मैं मुख्‍यतय: हिंदी भाषी हुं और यद्यपि विकीपीडिया के बारे में मैं इसकी शुरुआत से ही जानता था तथापि हिंदी में इसके संस्‍करण की जानकारी मुझे कुछ समय पूर्व हुई थी । परंतु हिंदी टाइपिंग में असमर्थ होने के कारण मैं इसमें कोई योगदान नहीं कर सका था इस हेतु मैंने विशेष रूप से हिंदी में टाइप करना सीखा और अब मैं बिना कीबोर्ड देखे हिंदी में टाइप करने में समर्थ हूं। इस प्रकार मैं अब विकीपीडिया के हिंदी संस्‍करण में अपना योगदान दे सकता हूं।
अपनी रुचि एवं ज्ञान के अनुसार विभिन्‍न विषयों पर विकीपीडिया हिंदी में प्रारंभिक एवं मघ्‍य स्‍तर की जानकारी प्रदान करना मेरी सदस्‍यता का उददेश्‍य है।

--Rashid abbas १४:३१, २७ फरवरी २००७ (UTC)