ऊटी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ऊटी या उटकमंडलम तमिलनाडू प्रान्त का एक शहर है। कर्नाटक और तमिलनाडू की सीमा पर बसा यह शहर मुख्य रूप से एक हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। कोयंबतूर यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा है। सड़को द्वारा यह तमिलनाडू और कर्नाटक के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह जुड़ा है परन्तु यहाँ आने के लिये कन्नूर से रेलगाड़ी ट्वाय ट्रेन द्वारा पहुँचा जा सकता है।