2007 क्रिकेट विश्वकप

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

2007 आईसीसी क्रिकेट विश्वकप - वेस्टइंडीज़
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप
2007
अधिकारिक चिन्ह
अधिकारिक चिन्ह
टीमें 16  (97 प्रवेशक से)
परिचारक वेस्टइंडीज़
मैच की संख्या   51

2007 क्रिकेट विश्वकप विश्व कप क्रिकेट का नौवा संस्करण है जिसमें कुल 16 देश हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन वेस्टइंडीज़ में हो रहा है।

अनुक्रमणिका

[बदलें] स्पर्धा नीति

16 टीमों को 4 वर्गों में बांटा गया है। प्रत्येक वर्ग से दो दो टीम सुपर 8 के लिए चुनी जाएंगी। इनके बीच आपस में मैच होंगे तथा लीग मैचों में पहले ही एक दूसरे से खेल चुकी टीमों का आपसी मैच नहीं होगा। इसके चार अधिकतम अंको वाली टीम को सेमीफ़ाईनल में जगह मिलेगी। सेमीफाईनल के विजेताओं को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। इसबार शीर्ष टीमों के बीच आपसी मैच अन्य बार के मुकाबले ज्यादे होंगे।

[बदलें] यह भी देखें

[बदलें] संदर्भ

[बदलें] टीका-टिप्पणी

    [बदलें] ग्रन्थसूची

    [बदलें] बाहरी कडियाँ