त्रीएक
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
त्रीएक (Trinity)ईश्वर की मसीही अवधारणा है। इस धर्मसिद्धांत के अनुसार ईश्वर एकमात्र सत्ता है जिसमें तीन व्यक्तित्वों का पारस्परिक वास हैं। परमेश्वर पिता, परमेश्वर पुत्र एवं परमेश्वर पवित्र आत्मा। पिता सृजनहार है। पुत्र उद्धारक है। पवित्र आत्मा सहायक है।