मीनाक्षी मन्दिर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मीनाक्षी मन्दिर चेन्नई से लगभग 460 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मदुरै में है. इस मंदिर का निमॉण पांडिया राजाओं में किया था. इस मंदिर का प्रधान द्वार पूरब की तरफ है. इस मंदिर में देवी मीनाक्षी और भगवान सुन्दरेश्वर शिवजी की मूत्तियाँ प्रतिष्टित है.
[बदलें] यह भी देखें
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।