वैजापुर

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

वैजापुर

वैजापुर
प्रदेश
 - जिलाएँ
महाराष्ट्र
 - औरंगाबाद जिला
स्थान 19.92° N 74.73° E
क्षेत्रफल
 - समुद्र तल से ऊँचाई
  स.की.मी

 - 514 मीटर
समय मण्डल IST (UTC+5:30)
जनसंख्या (2001)
 - घनत्व
37,002
 - /स.कि.मी.
संकेतक
 - डाक
 - दूरभाष
 - वाहन
 
 - -
 - +-
 - -


वैजापुर यह एक शहर है जो भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले में स्थित है. यहां पहूंचने के लिये रोटेगांव रेल्वे स्थानक को उतर सकते है, या फिर औरंगाबाद से मुंबई को नासिक से होकर जानेवाला राज्य महामार्ग यहां से गुजरता है. नारंगी और सारंगी इन दो नदियोंका संगम इसी शहर के पास होता है, वहीं पर अभी धरण परियोजना बनायी गयी है, जहांसे वैजापुर शहर को पिने का पानी भेजा जाता है.

[बदलें] भौगोलिक

वैजापुर का भौगोलिक स्थान:

  • अक्षांश और रेखांश

१९.९२ उत्तर और ७४.७३ पूर्व

  • समुद्रतल से लगभग उंचाई

५१४ मिटर

[बदलें] जनसंख्या

२००१ साल के जनगनना के अनुसार वैजापुर की आबादी ३७,००२ है, जिसमें ५२ प्रतिशत पुरुष तथा ४८ प्रतिशत महिलाऎं है. साधारणतः ७० प्रतिशत लोग साक्षर है जो की राष्ट्रिय के ५९.५ स्तर से ज्यादा है . ७७ प्रतिशत पुरुष तथा ६२ प्रतिशत महिलाऎं साक्षर है. १४ प्रतिशत लोग ६ साल से कम उम्र के है.

[बदलें] राजनीति

श्रीमान आर. एम. वाणी यह शिवसेना के सांसद वैजापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधीत्व करते है.

अन्य भाषायें