बाम्बे स्टाक एक्सचेंज
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
एशिया के सबसे प्राचीन शेयर बाजार बीएसई की स्थापना १८९५ में लोकप्रिय 'बाम्बे स्टाक एक्सचेंज' के रूप में हुई थी । भारतीय पूंजी बाजार के विकास में इस एक्सचेंज की व्यापक भूमिका रही है और इसका सूचकांक विश्र्वविख्यात है । मैनेजिंग डायरेक्टर के नेतृत्व में डायरेक्टर्स बोर्ड द्वारा एक्सचेंज का संचालन होता है । इस बोर्ड में प्रतिष्ठित प्रॉफेश्नल्स, ट्रेडिंग सदस्यों के प्रतिनिधियों और सार्वजनिक प्रतिनिधियों का समावेश है । एक्सचेंज भारत के छोटे - बड़े शहरों में अपनी उपस्थिति के साथ राष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है । बीएसई की सिस्टम और प्रक्रिया ऐसी है कि बाजार की पारदर्शिता और सुरक्षा बनी रहे । वैश्र्िवक कीर्तिमान स्थापित कर, सर्वोच्च स्टाक एक्सचेंज के रूप में उभरने वाले इस एक्सचेंज के पास सवा सौ से अधिक वर्र्षों के भव्य इतिहास की समृद्ध विरासत है ।
एक्सचेंज में 'ट्रेडिंग राइट' और 'ओनरशिप राइट' एक दूसरे से अलग है । ऐसी परिस्थिती में निवेशकों के हितों पर विशेष सावधानी बरती जाती है । एक्सचेंज इक्विटी, डेब्ट तथा पᆬयुचर्स और ऑप्शन के व्यापार के लिए ढांचा एवं पारदर्शक ट्रेडिंग सिस्टम सुनिश्चित करता है । बीएसई की आनलाइन ट्रेडिंग प्रणाली बेहतरीन गुणवत्तावाली है । वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त इन्फार्मेशन सिक्युरिटी मैनेजमेंट सिस्टम का दर्जा B.S7799-2:2002 सर्टिफिकेट वाला है। BS 7799 ऑडिट डीएनवी (Det Norske Veritas)द्वारा किया गया था । यह प्रमाणपत्र प्राप्त करनेवाला बीएसई भारत का एकमात्र और विश्र्व का दूसरा एक्सचेंज है । जानकारी एकत्रित करने, जोखिम को नियंत्रित करने तथा तकनीकी प्रणाली और लोगों की सम्पत्ती की सुरक्षा के लिए BS 7799 ( बी ऐस ७७९९) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीवृत्र्त मानक है ।