पर्दा प्रथा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

पर्दा एक इस्लामी शब्द है जो अरबी भाषा में फारसी भाषा से आया। जिसका अर्थ होता है "ढकना" या "अलग करना"। परा प्रथा का एक पहलू है बुर्क़ा का चलन, बुर्का एक तरह का घूँघट है जो मुस्लिम समुदाय की महिलाएँ और लड़कियाँ कुछ खास जगहों पर खुद को पुरुषों की निगाह से अलग/दूर रखने के लिये इस्तेमाल करती हैं। भारत में हिन्दुओं में इस प्रथा के बीज यूँ तो पुराने हैं और अन्य रूपों में यह पहले से ही मौजूद था लेकिन यह प्रथा मुग़ल शासकों के दौरान अपनी जड़े काफी मज़बूत की।

अन्य भाषायें