पेंटागन

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

पेंटागन अमरीका के प्रतिरक्षा विभाग का मुख्यालय है. यह दुनिया का सबसे बङा इमारत है. इस इमारत का निमॉण द्वितीय विश्व युद्व के समय शुरु हो कर १५ जनवरी १९४३ तक चला. इसके निमॉण में ८ करोङ ३० लाख डालर की लागत आई थी.