चीनी गणराज्य

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

ताईवान तथा कुछ अन्य द्वीपों से बने इस देश का ताल्लुक चीन के विस्तृत स्वरूप से है । इसका प्रशासनिक मुख्यालय ताइवान द्वीप है । यूं तो नाम से ऐसा प्रतीत होता है कि यह चीन का सरकारी नाम है पर वास्तव में ये चीन की लगभग सम्पूर्ण भूमि पर समाजवादियों के अधिपत्य हो जाने के बाद बचे शेष चीन का प्रशासनिक नाम है । यह चीन के वास्तविक भूभाग के बहुत कम भाग में फैला है और महज कुछ द्वीपों से मिलकर बना है । चीन के मुख्य भूभाग पर स्थपित प्रशासन का आधिकारिक नाम जनवादी गणराज्य चीन है और यह लगभग सम्पूर्ण चीन के अलावा तिब्बत, पूर्वी तुर्किस्तान तथा आंतरिक मंगोलिया पर भी शासन करता है तथा ताईवान पर भी अपना दावा करता है ।

अन्य भाषायें