सुनील दत्त

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

सुनील दत्त हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता और एक राजनीतिज्ञ थे। वे २००४-०५ के दौरान मनमोहन सिंह सरकार मे युवा मामलों और खेल विभाग मे कैबिनेट मंत्री रहे। उनके पुत्र संजय दत्त भी हिंन्दी फ़िल्मों के जाने माने अभिनेता हैं।

[बदलें] आरम्भिक जीवन

सुनील का जन्म स्वतंत्रता-पूर्व के भारत के पंजाब राज्य के झेलम जिले के खुर्दी नामक गांव मे हुआ था जो कि अब पाकिस्तान मे है। बंटवारे के दौरान उनका परिवार भारत आ गया। सुनील ने मुम्बई के जय हिंद कालेज मे दाखिला लिया और साथ ही नौकरी भी करने लगे।

[बदलें] कैरियर

उनके कैरियर कि शुरुआत रेडियो सीलोन पर, जो कि दक्षिणी एशिया क सबसे पुराना रेडियो स्टेशन है, एक उदघोषक के रूप मे हुई जहां वह बहुत लोकप्रिय हुए। वहां से वे हिन्दी फ़िल्मों मे अभिनय करने की ओर अग्रसर हुए। १९५५ मे बनी "रेलवे स्टेशन" उनकी पहली फ़िल्म थी पर १९५७ की 'मदर इंडिया' ने उन्हेबडा सितारा बना दिया।

अन्य भाषायें