भाग
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
[बदलें] भाग
गुणा करने की प्रक्रिया के विरुद्ध प्रक्रिया को भाग (en:Division) कहा जाता है। जब किसी संख्या अथवा अंक में किसी संख्या अथवा अंक को एक से अधिक बार घटाया जाता है तो उसे भाग कहते हैं। संख्या अथवा अंक को जितनी बार घटाया जाता है, उतनी ही बार भाग देना होता है। भाग को / चिह्न से प्रदर्शित किया जाता है।
उदाहरणः
4 / 2 = 2
भाग करने की प्रक्रिया में संख्या का स्थान बदलने से उत्तर बदल जाता है। ऊपर के उदाहरण में
4 / 2 = 2
यानी 4 में से 2 को 2 बार घटाया जा सकता है। जबकि
2 / 4 = 1/2 = 0.5
यानी 2 में से 4 को आधी बार ही घटाया जा सकता है।