भारत नाम की उत्पत्ति

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

दुष्यंत और शकुन्तला के पुत्र का नाम भरत था । बचपन में वे शेरों के साथ खेलते थे । बाद में वे एक चकर्वर्ति सम्राट बने। सम्राट भरत एक योग्य शासक थे । वे अपनी प्रजा को पुत्र समझते थे । उनके 9 पुत्र थे पर उनमें से किसी को भी उन्हओंने राजा बनने के योग्य नहीं समझा और एक पुत्र को गोद लेकर राजा बनाया । भारत का नाम राजा भरत के नाम से लिया गया है ।