माउस

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

माउस एक उपकरण है जो मौनिटर पर कर्सर चलने में मदद करता है. यह एक छोटा सा यन्त्र है जो कड़े समतल सतह पर चलाया जा सकता है. इस में कम से कम एक बटन लगा रहता है और कभी-कभी तीन बटन तक लगे रहते हैं. यह विशेषकर ग्राफीकल युजर इन्टरफेस के लिए महत्वपूर्ण है.