हुमायूँ
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हुमायूँ एक मुगल शासक था । प्रथम मुग़ल सम्राट बाबर के पुत्र नसीरुद्दीन हुमायुं(6 मार्च 1508 – 22 फरवरी, 1556) थे. यद्यपि उन के पास साम्राज्य बहुत साल तक नही रहा, पर मुग़ल साम्राज्य की नींव में हुमायुं का योगदान है.
उनका शासन अफ्ग़निस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत के हिस्सों पर 1530-1540, और फिर 1555-1556 तक रहा.
भारत में उन्होने शेर शाह सूरी से हार पायी. 10 साल बाद, इरान साम्राज्य की मदद से वे अपना शासन दोबारा पा सके. इस के साथ ही, मुग़ल दरबार की संस्कृति भी मध्य एशियन से इरानी होती चली गयी.
हुमायुं के बेटे का नाम जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर था.
[बदलें] हुमायुंनामा
हुमायु की जीवनी का नाम हुमायुंनामा है.
मुगल वंश के शासक |
---|
बाबर | हुमायुं | अक़बर | ज़हांगीर | शाहजहां | औरंग़ज़ेब |