जयपुर

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

जयपुर का हवामहल
जयपुर का हवामहल

जयपुर जिसे गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है, भारत के राजस्थान प्रान्त की राजधानी है। यह प्राचीन रजवाड़ा जिसे जयपुर नाम से ही जाना जाता था उसकी भी राजधानी थी। इस शहर की स्थापना 1728 में जयपुर के महाराजा जयसिंह द्वितीय द्वारा की गयी थी। यहाँ की जनसंख्या वर्ष 2003 में लगभग 27 लाख (2.7 मिलियन) थी।

जयपुर शहर की पहचान यहाँ के महलों और पुराने घरों में लगे गुलाबी पत्थरों से होती है जो यहाँ के स्थापत्य की खासियत है। पूरा शहर छह भागों में बँटा है और यह 111 फुट चौड़ी सड़कों से विभाजित है।

जयपुर को आधुनिक शहरी योजनाकारों द्वारा सबसे नियोजित और व्यवस्थित शहरों में से गिना जाता है। ब्रिटिश शासन के दौरान जयपुर एक देशी रजवाड़े की राजधानी थी और इसपर कछवाहा समुदाय के राजपूत शासकों का शासन था। 19 वीं सदी में इस शहर का विस्तार शुरु हुआ जब इसकी आबादी 160,000 थी। यहाँ के मुख्य उद्योगों में धातु, संगमरमर, वस्त्र-छपाई आदि शामिल हैं।

[बदलें] यह भी देखें

[बदलें] बाहरी कड़ियाँ