मकर रेखा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

विश्व के मानचित्र पर मकर रेखा
विश्व के मानचित्र पर मकर रेखा

यह रेखा दक्षिणी गोलार्द्ध में भूमध्य रेखा‎ के समानान्तर 23 डिग्री 26' 22" पर, ग्लोब पर पश्चिम से पूरब की ओर खींची गई कल्पनिक रेखा हैं । २२ दिसम्बर को सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत चमकता है । मकर रेखा या दक्षिणी गोलार्ध पांच प्रमुख अक्षांश रेखाओं में से एक हैं जो पृथ्वी के मानचित्र पर परिलक्षित होते हैं। मकर रेखा पृथ्वी की दक्षिणतम अक्षांश रेखा हैं, जिसपर सूर्य दोपहर के समय लम्बवत चमकता हैं। यह घटना दिसम्बर क्रांति के समय होती हैं । जब दक्षिणी गोलार्ध सूर्य के समकक्ष अत्यधिक झुक जाता है। मकर रेखा की स्थिति स्थायी नहीं हैं वरन इसमें समय के अनुसार हेर फेर होता रहता है, अधिक जानकारी के लिए अंक्षाशो के चक्र देखें ।

उत्तरी गोलार्ध में मकर रेखा उसी भांति है, जैसे दक्षिणी गोलार्ध मे कर्क रेखा। स्कूल में, बच्चों को यह याद कराने के लिये कि कौन सी रेखा(कर्क या मकर) किस गोलार्ध में है, इस तरह समझाते हैं, कि गोखरू (ENGLISH=corn) पैरों मे होते हैं(शरीर के निचले हिस्से में), इसी प्रकार मकर रेखा(ENGLISH=Tropic of Capricorn ) भी निचले गोलार्ध मे है । मकर रेखा के दक्षिण में स्थित अक्षांश, दक्षिण तापमान क्षेत्र मे आते हैं । मकर रेखा के उत्तर तथा कर्क रेखा के दक्षिण मे स्थित क्षेत्र उष्णकटिबन्ध कहलाता है ।



The Tropic of Capricorn is so named because about 2,000 years ago the sun was entering the constellation Capricornus (capricorn is Latin for goat horn) at the December solstice. In modern times the sun appears in the constellation Sagittarius during this time. The change is due to precession of the equinoxes. The word "tropic" itself comes from the Greek tropos, meaning turn, referring to the fact that the sun appears to "turn back" at the solstices.

The position of the Tropic of Capricorn is not fixed, but varies in a complex manner over time; see under circles of latitude for information.

[संपादित करें] भूगोल

मकर रेखा को चिन्हित करते हुए  स्मारक चिह्न, जो अन्टोफगास्ता, चिली के  उत्तर में स्थित हैं.
मकर रेखा को चिन्हित करते हुए स्मारक चिह्न, जो अन्टोफगास्ता, चिली के उत्तर में स्थित हैं.
चिन्हित स्थल जहां से मकर रेखा नाम्बिया देश में से होकर गुजरती हैं
चिन्हित स्थल जहां से मकर रेखा नाम्बिया देश में से होकर गुजरती हैं
मकर रेखा को चिन्हित करते हुए स्मारक चिह्न, जो एलिस स्प्रिंग्स, ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित हैं
मकर रेखा को चिन्हित करते हुए स्मारक चिह्न, जो एलिस स्प्रिंग्स, ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित हैं

The Tropic of Capricorn passes through the following countries, starting at the prime meridian and heading west:

[संपादित करें] यह भी देखें

भौगोलिक रेखाएं पृथ्वी
अंटार्कटिक रेखा | अक्षांश रेखाएं |अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा | आर्कटिक रेखा | कर्क रेखा | देशान्तर रेखाएं | भूमध्य रेखा | मकर रेखा | मध्याह्न रेखा | समताप रेखा | समदाब रेखा |