मानव अधिवास
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मानव अधिवास से तत्पर्य मानव द्वारा रचित उस रचना से है, जो उसके रहने या कार्य करने या अन्य आवाश्यकता की पूर्ति के लिए बनाई गई हैं । ये अधिवास मानव के सांस्र्क्ततिक वातावरण का अभिन्न अंग होते हैं ।
[संपादित करें] मानव अधिवास के रुप
- स्थायी अधिवास
स्थायी खेती एवं स्थानिय व्यवसाय करने वाले सभी लोगों के स्थायी अधिवास होते हैं ।
- अस्थायी अधिवास
शिकारी, चरवाहे और प्रचीन ढ़्गं से खेती करने वाले सभी लोगों के अस्थायी अधिवास होते हैं ।