सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act) भारत के संसद द्वारा पारित एक कानून है जो 12 अक्तूबर, 2005 को लागू हुआ (15 जून, 2005 को इसके कानून बनने के 120 वें दिन)। भारत में भ्रटाचार को रोकने और समाप्त करने के लिये इसे बहुत ही प्रभावी कदम बताया जाता है। इस नियम के द्वारा भारत के सभी नागरिकों को सरकारी रेकार्डों और प्रपत्रों में दर्ज सूचना को देखने और उसे प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया गया है। जम्मू एवं काश्मीर को छोडकर भारत के सभी भागों में यह अधिनियम लागू है।


[संपादित करें] बाह्य सूत्र

सूचना का अधिकार अधिनिय, २००५ का हिन्दी पाठ (पी डी एफ)

सूचना का अधिकार अधिनियम, २००५ के बारे में जानकारी

सूचना का अधिकार पर सुबोध लेख

सूचना का अधिकार - सम्पूर्ण मार्गदर्शिका

भारतीय संविधान के प्रमुख अधिनियम Flag of India
आतंकवाद निरोधी अधिनियम, २००२| अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 | आतंकवादी तथा विघटनकारी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, १९८७ | औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, १९४० | दहेज प्रतिबंध अधिनियम, १९६१ | पुलिस अधिनियम, १८६१ | मोटरयान अधिनियम, १९८८ | विदेशी मुद्रा विनियम अधिनियम, १९७३ | विदेशी विनियम प्रबंदन अधिनियम, १९९९ | संशोधित उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, २००२ | सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 | हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, १९५६
अन्य भाषायें