एडमिरल सुरीश मेहता
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
एडमिरल सुरीश मेहताका जन्म १८ अगस्त १९४७ मे हुआ था.वह भारत के १९ वें एडमिरल चीफ है. वह नेशनल डिफेंस एकेडमी के छात्र रह चुके है.उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत आईएनएस विक्रांत में एक फ्लीट एयर आमॅ के रूप में की थी. एडमिरल सुरीश मेहता को १९९५ में अति विशिष्ट सेवा मेडल तथा २००५ में परम विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुका है.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।