चंद्रयान

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

चन्द्रयान (chandrayaan) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के एक भावी अभियान (मिशन) का नाम है। इस अभियान के अन्तर्गत एक मानवरहित यान को चन्द्रमा पर भेजना है। यह यान 'पोलर सेटलाईट लांच वेहिकल (पी एस एल वी) के एक परिवर्तित संस्करण वाले राकेट की सहायता से प्रक्षेपित किया जायेगा।

चंद्रयान चंद्रमा की तरफ कूच करने वाला भारत का पहला अंतरिक्ष यान होगा । चंद्रयान-प्रथम चांद पर पहुंच कर वहां एक उपग्रह स्थापित करेगा । चंद्रमा से 100 किमी ऊपर 525 किग्रा का एक उपग्रह ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया जाएगा । यह उपग्रह अपने रिमोट सेंसिंग उपकरणों के जरिये चंद्रमा की ऊपरी सतह के चित्र खींचेगा । चंद्रमा पर जाने वाला यह यान घरेलू ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन से भेजा जाएगा ।

चंद्रयान-प्रथम मिशन से अत्याधुनिक वैज्ञानिक शोध के नए रास्ते खुलेंगे । स्वदेश निर्मित प्रक्षेपण वाहन और अंतरिक्षयान क्षमताओं के कारण भारत महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष योजनाओं को अंजाम देने में सक्षम है । इससे भविष्य में चन्द्रमा और मंगल ग्रह पर मानव-सहित विमान भेजने के लिये रास्ता खुलेगा।

[संपादित करें] चन्द्रयान-१ एक दृष्टि में

परियोजना निदेशक - एम् अन्नादुरई

पे-लोड - १३०४ किग्रा

परियोजना पूर्ण होने का सभावित समय - अप्रैल २००८

परियोजना का संभावित व्यय - ३८० करोड रूपये

पांच विदेशी पे-लोड -- नासा, ई एस् ए, बुल्गारिया आदि

[संपादित करें] बाहरी कड़ियाँ