बुकर पुरस्कार

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

बुकर पुरस्कार की स्थापना 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी. इसमें पचास हज़ार पाउण्ड की राशि कॉमनवेल्थ या आयरलैण्ड रिपब्लिक के लेखक को दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए पहले उपन्यासों की एक लंबी सूची तैयार की जाती है और फिर पुरस्कार वाले दिन की शाम के भोज में पुरस्कार विजेता की घोषणा की जाती है. पहला बुकर पुरस्कार अलबानिया के उपन्यासकार इस्माइल कादरे को दिया गया था.

[संपादित करें] यह भी देखें