राशियों के स्वरूप
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
- कुम्भ: कुम्भधरो नरोअथ मिथुनं वीणागदाभॄन्नरौ,मीनो मीनयुगं धनुश्च सधनु: पश्चाच्छरीरो हय: ।
- एणास्यो मकर: प्रदीपसहिता कन्या च नौसंस्थिता,शेषो राशिगण:स्वनामसदॄशो धत्ते तुलाभॄत्तुलाम ॥सारावली
- कुम्भ राशि घट को धारण किये हुए है,मिथुन राशि स्त्री पुरुष का जोडा है,जो कि वीणा और गदा धारण किये हुए है,मीन में दो मछली मिली हुई है,धनु में धनुष धारी मनुष्य जो कि कमर से ऊपर मनुष्य और कमर से नीचे घोडे का रूप धारण किये हुए है,मकर राशि में हिरन के समान मुख वाला है,कन्या राशि में हाथ में दीपक लिये हुए नाव पर सवार बैठी हुई कन्या है,तुला राशि में हाथ मे तराजू लिये हुए है,शेष राशि अपने नाम के अनुरूप हैं.
- सारांश:-भदावरी ज्योतिष मेष राशि का स्वरूप मेढा के समान है,वॄष राशि बैल के रूप जैसी है,मिथुन राशि का स्वरूप स्त्री पुरुष का जोडा है,कर्क राशि का स्वरूप केकडा जैसा है,सिंह राशि का स्वरूप शेर जैसा है,कन्या राशि का रूप नाव मे सवार हाथ मे दीपक लेकर बैठी हुई बालिका जैसा है,तुला राशि का स्वरूप एक वणिक जो हाथ में तराजू लिये हुए जैसा है,वॄश्चिक राशि का स्वरूप बिच्छू जैसा है,धनु राशि का स्वरूप हाथ में धनुष लिये हुए एक ऐसे पुरुष का है जिसका ऊपर वाला धड मनुष्य का और नीचे का भाग घोडा जैसा है.मकर राशि का स्वरूप हिरन जैसे मिख वाली आकॄति का है,कुम्भ राशि का स्वरूप एक मनुष्य घडा लेकर लोगों को पानी पिलाने के लिये जाता हुआ सा दिखाई देता है,और मीन राशि का स्वरूप दो मछली जिनका आकार एक दूसरे के विरोधी भाव जैसा है,और मालुम होता है कि एक ऊपर जा रही है और दूसरी नीचे जा रही है.