हॉग्वार्ट्स
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हॉग्वार्ट्स (en:Hogwarts, Hogwarts School of Witchcraft and Wizardry) एक काल्पनिक विद्यालय का नाम है । ये विद्यालय जे. के. रोलिंग द्वारा रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) में उल्लेखित तन्त्र-मन्त्र और जादू-टोने का विद्यालय है जहाँ छोटे जादूगरों और जादूगरनियों को जादू सिखाया जाता है । ये ब्रिटेन में स्थित एक किला है । हैरी पॉटर और उसके दोस्त यहीं पढ़ते हैं ।
अनुक्रमणिका |
[संपादित करें] कक्षाएँ
हॉग्वार्ट्स में बालक तब आता है (चाहे वो शुद्ध जादूगरी रक्त का हो या उसके माँ-बाप मगलू हों) जब वो लगभग 11 साल का हो और उसमें जादुई रक्त होता हो । हॉग्वार्ट्स में सात वर्ष की स्कूली शिक्षा दी जाती है । पाँचवे और सातवे वर्ष में "बोर्ड परीक्षाएँ" होती हैं ।
[संपादित करें] विषय
हॉग्वार्ट्स में कई विषय पढ़ाएजाते हैं, कुछ लेने ज़रूरी होते हैं और कुछ ग़ैर-ज़रूरी ।
- जादुई काढ़े
- काली कलाओं से आत्मरक्षा
- चार्म्स
- ट्रान्स्फ़िगरेशन्स
- जादू का इतिहास
- ज्योतिष
- प्राचीन रून्स
- जड़ीबूटी-शास्त्र
- जादुई जीवों की देखभाल
[संपादित करें] अध्यापक
इस स्कूल के अध्यापकों को प्रोफ़ेसर (प्राध्यापक) की उपाधि दी जाती है । स्कूल के प्रधानाचार्य हैं ऐल्बस डम्बल्डोर (उपन्यास 6 के अन्त तक) । अन्य प्रोफ़ेसर हैं (या कभी रहे थे) :
- मिनर्वा मैक्गोनगल
- सेवेरस स्नेप
- फ़्लिट्विक
- बिन्स
- रूबियस हैग्रिड
- ग्रबीप्लैंक
- डोलोरिस अम्ब्रिज
- अश्वमानव फ़िरॅन्ज़
- सिबिला ट्रिलॉनी
- क्विरल
- रीमस लूपिन
- मैड-आइ मूडी
- होरेस स्लगहॉर्न
- गिल्डरॉय लॉकहार्ट
[संपादित करें] दल
हॉग्वार्ट्स में के चार दल यानि हाउस है, और हर पहले साल के विद्यार्थी का चुनाव किसी एक दल में होता है । छात्र को किस घार में जाना चाहिये, ये बोलती टोपी (या सोर्टिंग हैट (Sorting Hat) बताती है :
- गरूडद्वार (Gryffindor)
- मेहनतकश (Hufflepuff)
- चीलघात (Ravenclaw
- नागशक्ति (Slytherin)
[संपादित करें] खेल
मुख्य खेल क्विडिच है ।