मंडी

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

मंडी हिमाचल प्रदेश प्रान्त का एक केंद्रीय जिला है. मंडी नाम से एक शहर भी है जिसका एक अपना अलग इतिहास और विशिष्टता है. जिले की यातायात का यह एक प्रमुख "हब" है. सुरेंद्रनगर और जोगिंदरनगर इस जिले में तेजी से अलग शहर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. जिले के ज्यादातर जनता मध्यवर्गीय और पढी-लिखी है. मंडियाली यहाँ की प्रमुख भाषा है.

[संपादित करें] इतिहास

[संपादित करें] मंडी शहर

यहाँ की ज्यादातर जनता हिन्दू है. यहाँ बहुत से मशहूर मंदिर हैं.

[संपादित करें] =प्रमुख पर्यटन स्थल

साँचा:हिमाचलप्रदेश के जिले