मायावती

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

मायावती
मायावती

मायावती (जन्म 15 जनवरी, 1956) एक भारत राजनैतिक है, और उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री है। वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता है, और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की विजेता है। मायावती पहले भी तीन बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री रह चुकी हैं, 1995 और 1997 में, और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन के साथ 2002 से 2003 तक।

मायावती पहली दलित महिला है जो भारत के किसी राज्य की मुख्यमन्त्री बनीं।[१].

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] व्यक्तिगत जीवन

मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 में एक सरकारी कर्मचारी प्रभु दास एवं उनकी पत्नी रामरती के यहाँ हुआ। आपके पिता प्रभु दास बाद में भारतीय डाक-तार विभाग से वरिष्ठ क्लर्क के रूप में सेवा निवृत्त हुए। उनकी माँ यद्यपि अनपढ़ थीं परंतु उन्होंने अपने सभी बच्चों की शिक्षा में रुचि ली और सबको योग्य भी बनाया। इनके ६ भाई एवं २ बहनें हैं। इनका पैतृक गाँव बादलपुर है जो कि गौतमबुद्ध नगर में स्थित है।

[संपादित करें] राजनैतिक जीवन

मायावती ने अपना पहला चुनाव उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर के कैराना लोकसभा सीट से लड़ा था। उसके राजनैतिक जीवन की शुरुआत "तिलक तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार" के राजनैतिक नारे के साथ हुआ था। वह अविवाहित हैं और अपने समर्थकों में 'बहनजी' के नाम से जानी जाती हैं।

[संपादित करें] 2007 की शानदार जीत

[संपादित करें] मुख्यमंत्री के रुप मे पहला काम

मायावती ने चौथी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में लखनऊ के राजभवन में 13 मई 2007 को 1 बजकर 40 मिनट पर शपथ ग्रहण किया। >.

[संपादित करें] संदर्भ


[संपादित करें] बाहरी कड़ियाँ

अन्य भाषायें