लू
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
उत्तरी भारत में गर्मियों में उ०.पु०. तथा प०. से पू०. दिशा में चलने वाली प्रचण्ड उष्ण तथा शुष्क हवाओं को लू कहतें हैं । इस तरह की हवा मई तथा जून में चलती हैं ।लू के समय तापमान ४५° सेंटिग्रेड से तक जा सकता है।
[संपादित करें] प्रभाव
- हर वर्ष भारत और पाकिस्तान में लू लगनें से अनेक लोग अपनी जान गंवाते हैं ।
यह भूगोल-सम्बन्धित लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।