नेपाली कांग्रेस
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेपाली कांग्रेस नेपाल का एक समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीतिक दल है । १९५० में नेपाल राष्ट्रीय कांग्रेस तथा नेपाल प्रजातान्त्रिक कांग्रेस के मिलन से इस दल की स्थापना हुई । यह दल से नेपाली कांग्रेस (प्रजातन्त्रिक) बाद मै अलग होकर निकल गया जिस के बाद नेपाल के राजनीति मै बहुत अस्थिरता दिख्ने लगा। अभी दो कांग्रेस मिलने का प्रयास कर रहे है।
इस दल का नेता गिरिजा प्रसाद कोइराला है ।
इस दल का युवा संगठन नेपाल तरुण दल है ।
१९९९ के संसदीय चुनाव में इस दल को ३२१४७८६ मत (३७.१७%, १११ सीटें) मिले ।
यह दल सोशलिस्ट इन्टरनैशनल से सम्बद्ध है ।