शरद जोशी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
'शरद जोशी' (१९३१-१९९१) हिन्दी जगत के प्रमुख वयंग्यकार
शरद जोशी का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में २१ मई १९३१ को हुआ।
जीवन परिचय - कुछ समय तक यह सरकारी नौकरी में रहे, फिर इन्होंने लेखन को ही आजीविका के रूप में अपना लिया।
लेखन परिचय - आरम्भ में कुछ कहानियाँ लिखीं , फिर पूरी तरह व्यंग्य-लेखन ही करने लगे। इन्होंने व्यंग्य लेख, व्यंग्य उपन्यास, व्यंग्य कॉलम के अतिरिक्त हास्य-व्यंग्यपूर्ण धारावाहिकों की पटकथाएँ और संवाद भी लिखे। हिन्दी व्यंग्य को प्रतिष्ठा दिलाने प्रमुख व्यंग्यकारों में शरद जोशी भी एक हैं। इनकी रचनाओं में समाज में पाई जाने वाली सभी विसंगतियों का बेबाक चित्रण मिलता है।
प्रमुख व्यंग्य-कृतियाँ - परिक्रमा, किसी बहाने, जीप पर सवार इल्लियाँ, तिलस्म , रहा किनारे बैठ , दूसरी सतह, प्रतिदिन
दो व्यंग्य नाटक' - अंधों का हाथी और एक था गधा'
एक उपन्यास' - मैं, मैं, केवल मैं, उर्फ़ कमलमुख बी॰ए