जीमेल

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की गई एक मुफ्त ईमेल सेवा है, यह एक वेब ईमेल सिस्टम है । इस्का यूआरएल है - www.gmail.com

विश्व की अन्य कई भाषाओँ के साथ इसमे हिन्दी मे भी आसानी से ईमेल भेजने की सुविधा है । यूनिकोड आधारित होने की वजह से इसमे लिखी हुई हिन्दी की मेल किसी भी दूसरे कम्प्यूटर पे बिना कोइ नए सॉफ्टवेयर के लिख और पढ सकते है । अभी जी-मेल का बीटा संस्करण जारी किया गया है, अभी यह कुछ सीमित उपयोक्ताओं के लिए ही जारी किया गया है.

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] जीमेल पे नया खाता (अकाउंट)

जीमेल पे नया खाता अंग्रेज़ी मे ही खोल्ना पडेगा । पर एक बार खाता आप्ने खोल लिया फिर आप हिन्दी मे ईमेल लिख सक्ते है । आशा है कि जीमेल कुछ ही समय में खाता खोल्ने की प्रक्रिया को भी हिन्दी मे शुरू कर देंगे ।

[संपादित करें] खाता खोलने का तरीका

जीमेल हालाकि आम उपयोग के लिए मुफ़्त जारी किया गया है, परंतु इसकी सदस्यता को आमजनों के लिए अभी खोला नहीं गया है| इस हेतु भारत मे किसी मौज़ूदा जी-मेल उपयोक्ता द्वारा आमंत्रित किया जाना आवश्यक है| हालाकि इंटरनेट पर ऐसे कई साइट हैं जहाँ से आपको जी-मेल के एकाउन्ट मुफ़्त में मिल जाएँगे।

[संपादित करें] जी-मेल की अन्य सुविधाएँ

जी-मेल मे ईमेल के अलावा निम्न अन्य सुविधाएँ है:

  • प्रमुखत: वेब आधारित यह ई-मेल सेवा आपको पॉप3 तथा एसएमटीपी (en:smtp) सुविधा भी देती है। यानी किसी वेब ब्राउज़र से भी ई-मेल कर सकते हैं तथा ई-मेल क्लाएंट जैसे कि आउटलुक एक्सप्रेस या के-मेल से भी।
  • इसमें 2 जीबी (GB)से भी अधिक भंडारण सुविधा मिलती है, साथ ही 10 एमबी फ़ाइल अटेचमेंट की सुविधा भी।
  • यूनिकोड हिन्दी ई-मेल के विषय फ़ील्ड भी हिन्दी में दिए जा सकते हैं।
  • इसमें ऑस्की आधारित हिन्दी जैसे कि शुषा या वेब-दुनिया फ़ॉन्ट में भी काम कर सकते हैं।
  • सुरक्षा के लिए जी-मेल एसएसएल का उपयोग करता है जिसे आप जीपीजी के जरिए और बढ़ा सकते हैं। इसमें अंतर्निर्मित स्पॉम फ़िल्टर भी है जो आपको अवांछित मेल से दूर रखता है।
  • ई-मेल के भीतर ही गूगल खोज की सुविधा मिलती है।
  • इसमें ई-मेल को फ्लैग करने की सुविधा दी गई है, जिससे ई-मेल को मिटाए बिना, हमेशा के लिए अपने डाक-डिब्बे में रखे रह कर बढ़िया उपयोग में लिया जा सकता है।
  • यह एटॅम (en:Atom (standard)) तथा आरएसएस (en:RSS (file format)) फ़ीड्स का भी समर्थन करता है जो ई-मेल में इंटरनेट के ताज़ातरीन खबरों तथा अन्य आंकड़ों को स्वचालित एकत्र करता है|
  • जी-मेल के जरिए किसी भी कम्प्यूटर से कहीं से भी हिन्दी यूनिकोड में काम किया जा सकता है| उदाहरण के लिए ब्राउजर आधारित छहारी जैसे ऑनलाइन यूनिकोड संपादक के जरिए काट/चिपका कर हिन्दी यूनिकोड में काम किया जा सकता है|

[संपादित करें] जी-मेल की एक कमी

  • जी-मेल की एक कमी है कि यह जावास्क्रिप्ट पर चलता है अत: इसके लिए आपके मशीन में जावा संस्थापित होना आवश्यक तो है ही आपका ब्राउज़र जावा स्क्रिप्टचलाने लायक होना भी आवश्यक है|

उदाहरण के लिए वेब आधारित ई-मेल के लिए लिनक्स सिस्टम में मोजिला और फ़ायरफॉक्स से तो आप इसे चला सकते हैं, परंतु कॉन्करर ब्राउजर से नहीं, जिसमें जावा का कुछ सीमित समर्थन है| परंतु यह ब्राउज़र की खामी है न कि जी-मेल की| विंडोज़ सिस्टम में ऐसी कोई समस्या नहीं है चूँकि प्राय: सभी नए ब्राउजर जावास्क्रिप्ट का समर्थन करते हैं| जावास्क्रिप्ट पर आधारित होने के कारण उपयोक्ता को जी-मेल के नए संस्करणों को अलग से डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती| जब भी आप जी-मेल का उपयोग करते हैं, यह नवीनतम संस्करण ही रहता है| तथा एक बार प्रारंभ में स्क्रिप्ट के चलने में थोड़ा समय लेने के पश्चात् बाद के उपयोग में यह अत्यंत तीव्र होता है चूँकि फिर यह सिर्फ पाठ को ही डाउनलोड करता है, जो मात्र कुछ बाइटों के होते हैं|

[संपादित करें] गूगल टॉक

जीमेल मे गूगल का चैट कक्लाइएंट गूगल टॉक संकलित होता है । इसकी मदद से आप हिन्दी मे टाइप कर के चैट भी कर सकते है ।

[संपादित करें] बहारी कडियाँ