लिएंडर पेस

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

लिएंडर पेस
देश भारत का ध्वज भारत
निवास भारत का ध्वज कोलकाता and
अमेरिका का ध्वज ओरलैंडो, फ्लोरिडा
जन्म तिथि 17 जून 1973
जन्म स्थान भारत का ध्वज गोआ
कद 1.77 मीटर (5 फुट 10 इंच)
वज़न 77 किग्रा (169 पाउन्ड)
Turned Pro 1991
Plays Right-handed
Career Prize Money US$4,414,657
एकल
कैरियर रिकार्ड: 99-97
कैरियर उपाधियाँ: 1
सर्वोच्च वरीयता: No. 73 (24 अगस्त, 1998)
ग्रैंड स्लैम परिणाम
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2rd (1997, 2000)
फ़्रेंच ओपन 2rd (1997)
विम्बलडन 2rd (2001)
अमरीकी ओपन 3rd (1997)
युगल
कैरियर रिकार्ड: 438-219
कैरियर उपाधियाँ: 38
सर्वोच्च वरीयता: No. 1 (21 जून, 1999)

ज्ञानसंदूक आखिरी बार बदला गया: 1 सितंबर, 2007.

पदक रिकार्ड
पुरुष टेनिस
कांस्य 1996 अटलांटा एकल


लिएंडर पेस (जन्म: 17 जून 1973) भारत के व्यावसायिक टेनिस खिलाड़ी हैं जो आजकल युगल एवं मिश्रित युगल मुकाबलों में भाग लेते हैं। वह भारत के सफलतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कई युगल एवं मिश्रित युगल स्पर्धायें जीती हैं। उनको भारत का खेल जगत में सबसे ऊँचा पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार 1996-1997 में दिया गया और साथ ही २००१ में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

युगल मैचों के अलावा उन्होंने डेविस कप टेनिस स्पर्धा में भारत के लिये कई यादगार जीतें हासिल की और 1996 अटलांटा ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता।


[संपादित करें] प्रमुख विजय

[संपादित करें] ए टी पी टूर एकल खिताब

No. तिथि प्रतियोगिता सतह Opponent in the final स्कोर
1. 13 जुलाई,1998 न्यूपोर्ट, अमेरिका घास दक्षिण अफ्रीका का ध्वज नेविल गोडविन 6-3, 6-2