माउंट एवरेस्ट

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

माउंट एवरेस्ट (नेपाली:सगरमाथा, संस्कृत:देवगिरि, तिब्बती:चोङ्गमालुङ्गमा) दुनिया की सबसे उंची चोटी है जो 8849 मीटर ऊंची है । इसकी उंचाई का सर्वप्रथम पता एक भारतीय गणितज्ञ राधानाथ सिकदर ने 1852 में लगाया था । उस समय सर जॉर्ज एवरेस्ट उन दिनों भारत के सर्वेयर जनरल थे जिनके नाम पर इस चोटी का नाम माउंट एवरेस्ट रख दिया गया, पहले इसे xv के नाम से जाना जाता था । माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई उस समय 29,002 फ़ुट या 8,840 मीटर मापी गई । वैज्ञानिक सर्वेक्षणों में कहा जाता है कि इसकी ऊंचाई प्रतिवर्ष २ से.मी. के हिसाब से बढ़ रही है । नेपाल में इसे स्थानीय लोग सागरमाथा नाम से जानते हैं ।

[संपादित करें] देखें