आलू
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
आलू एक सब्ज़ी का नाम है. इसकी उद्गम अस्थान दक्षिण अमेरिका का पेरू (संदर्भ) है । यह गेहूं, धान तथा मक्का के बाद सबसे ज्यादे उगाई जाने वाली फसल है ।
[संपादित करें] इतिहास
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक अनुसंधान से निष्कर्ष निकाला कि पेरू के किसान आज से 7000 साल पहले से आलू उपजा रहे हैं । सोलहवीं सदी में स्पेन ने अपने दक्षिण अमेरिकी उपनिवेशों से आलू को यूरोप पहुंचाया । उसके ब्रिटेन जैसे देशों ने आलू को दुनिया भर मे लोकप्रिय बना दिया । आज भी आयरलैंड तथा रूस की अधिकांश जनता आलू पर निर्भर है ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।