भरतनाट्यम्

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

भरतनाट्यम् दक्षिण भारत की नृत्य शैली है. यह भरत मुनि के नाट्य शास्त्र (जो ४०० ईपू का है) पर आधारित है।

[संपादित करें] अंग

इसके तीन प्रमुख अंग हैं:

  • नाट्य: इस अंग में नृत्य के माध्यम से कलाकार कथा कहता है.
  • नृत: इस अंग में तालों का प्रयोग होता है.
  • नृत्य: यह नृत और नाट्य का मिक्षण हैं.