क्लोरीन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
क्लोरीन एक भौतिक तत्त्व है। इसका परमाणविक द्रव्यमान 17 है और चिह्न Cl है। ऋणात्मक आयन क्लोराइड के रूप में यह साधारण नमक में मौजूद है और काफ़ी मात्रा में पाई जाती है। सामान्य तापमान और दाब पर यह गैस का रूप लेती है। इसका प्रयोग तरणतालों को कीटीणुरहित बनाने में किया जाता है।