छ्तरपुर जिला
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
छतरपुर
यह जिला मप्र की उत्तर-पूर्व सीमा पर स्थित है। यह जिला 8687 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसका देशांतर रेखांश एवं अक्षांश 24.06 एवं 25.20 उत्तर की तरफ और 78.50 एवं 80.26 पूर्व की तरफ है। इस जिले की सीमाएं पूर्व में उप्र के महोबा जिले को, पश्चिम में मप्र के टीकमगढ़ एवं दक्षिण-पश्चिम में सागर जिले की छूती है।
मुख्य औद्योगिक इकाइयां-
मेसर्स विजय सेरेमिक्स लिमिटेड छतरपुर<
मेसर्स प्रताप इंडस्ट्रीज, छतरपुर मेसर्स शिल्पी स्टील, छतरपुर
मेसर्स खजुराहो ब्रेकेट्स छतरपुर
मेसर्स नन्दलाल स्टील इंडस्ट्रीज, छतरपुर
खजुराहो पोटरीज, छतरपुर<
मेसर्स लक्ष्मी सिरेमिक्स, छतरपुर मेसर्स एस.के. इंडस्ट्रीज, छतरपुर मेसर्स शुक्ला इंजीनियरिंग रिपेयिरंग वर्क्स
मेसर्स अजय इंडस्ट्रीज, छतरपुर शारदा कोल ब्रेकेट्स, छतरपुर गुप्ता सर्विस स्टेशन, छतरपुरr
शर्मा शटर इंडस्ट्रीज, छतरपुर आनंद प्लास्टिक इंडस्ट्रीज, छतरपुर
आनंद फेब्रीकेशन, छतरपुर
विंध्याचल इंडस्ट्रीज, छतरपुर ग्रेनाइट इडिया, छतरपुर
संग्रहालयः
शैक्षणिक संस्थानः
शासकीय महाराजा कालेज शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शासकीय महाविद्यालय, महाराजपुर< . शासकीय महाविद्यालय, बिजावर शासकीय महाविद्यालय, लौंडी< शासकीय महाविद्यालय हरपालपुर<
पर्यटन स्थलः
दर्शनीय स्थलः
कांदरिया महादेव चौसठ योगिनी चित्रगुप्त मंदिर विश्वनाथ मंदिर लक्ष्मण मंदिर. मातानगेश्वर मंदिर पार्श्वनाथ मंदिर घंटाई मंदिर आदिनाथ मंदिर दुल्हादेव मंदिर चतुर्भुज मंदिर
प्रमुख होटलः
होटल झंकार (एमपीटी) हालीडे इन होटल पायल (एमपीटी) क्लार्क बुंदेला टूरिस्ट विलेज (एमपीटी) होटल हारमोनी होटल खजुराहो अशोक होटल लेकसाइड व्यू होटल ताज चंदेला होटल सनसेट व्यू होटल जास ओबेराय पर्यटल होटल (साडा)
ऐतिहासिक तथ्यः
<इस जिले का नाम उस क्षेत्र के महान यौद्धा महाराजा छत्रासाल के नाम पर पड़ा। पहले यह जिला उस समय के विंध्य प्रदेश में आता था। हालांकि 1 नवंबर 1956 को इसे मप्र में शामिल कर लिया गया। जनसांख्यिकी विवरणः 1991 की जनसंख्या के आधार पर जिले की कुल आबादी 11,58,706 थी। इसमें से 9,34,552 लोग ग्रामीण और 2,23,524 लोग शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं। कुल जनसंख्या में से 2,74,438 अनुसूचित जाति और 43,482 अनुसूचित जनजाति के लोग हैं। जिले में 6,23,878 पुरुष और 5,34,198 महिलाएं हैं। जिले में 3,22,757 साक्षर लोगों में से 2,33,500 पुरुष और 89,257 महिलाएं हैं।