हिलेरी डफ़
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हिलेरी एरहार्ड डफ़ (अंग्रेजी:Hilary Erhard Duff) एक अमरीकी अभिनेत्री एवं गायिका हैं। उसक़ी बडी बहन हेलि डफ़ भी एक गायिका है। छोटे पर्दे पर लिज़ी मकग्वायर के रूप मे सफलता हासिल करने के बाद उसने कई फिल्मो मे अभिनय किया जिन्मे प्रमुख थे, चीपर बाइ द ड़जन (2003), द लिज़ी मकग्वायर मूवी (2003) तथा अ सिंद्रेला स्टोरी (2004)। उसने २००५ में $ १.५ करोड़ कमाया।[१] डफ ने पाँप संगीत मैं खूब शौरत हासिल की है तथा उसके एलबम की १.३ करोड से ज़्यादा की बिकरी हुई है।[२] उसने अपनी कपड़ों की कलेक्शन, स्टफ बाई हिलरी डफ शुरू की है तथा एलिज़ाबेथ आर्डन के साथ एक इत्र की शुरूआत की है। २००७ में उसकी आने वाली फिल्में हैं वाँर ईंक तथा अनुप्राणित फूडफाइट।[३] डफ की नवीनतम एलबम "डिगनिटी" अप्रिल २००७ में रिलीज हुई है।
अनुक्रमणिका |
[संपादित करें] शुरूवाती जीवन
हिलरी का जनम हूस्टन टेकसास में हुआ जहाँ इनके पिता, राँबर्ट एरहार्ड डफ श्रंखला दूकानो के मालिक है तथा इनकी माँ, सूसन कॉलिन्स एक गृहिणी है। उनकी माँ के प्रोत्साहन से दोनो डफ बहनो ने अभिनाय की क्लास में भाग लिया जिस से उन्हे कई स्थानीय नाटको में काम मिला ।