दतिया जिला
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
दतिया
पीताम्बरा देवी की नगरी
यह पीताम्बरा देवी के शहर के नाम से मशहूर है। दतिया जिला उत्तर की ओर से भिंड, पश्चिम की ओर ग्वालियर से, दक्षिण की ओर शिवपुरी से एवं पूर्व की ओर से उप्र के झांसी जिले से घिरा हुआ है। यह जिला ग्वालियर संभाग में आता है। इस जिले से झांसी एवं ग्वालियर के मध्य पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा यात्रा की जी सकती है।
प्रमुख उद्योग:
एग्रो साल्वेंट प्रोडक्ट्स लिमिटेड, गोविंद निवास, दतिया
ग्वालियर सिंथेटिक्स लिमिटेड ग्राम सुनारी, जिला दतिया किशोरी पुजारी ग्रेनाइट प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम गौराघाट, जिला दतिया
गौरव पाइप मैन्यूफेक्चरिंग इंड., औद्योगिक क्षेत्र, दतिया
उद्योग मंदिर ग्राम-सोनागिर, जिला दतिया पंडित ग्रेनाइट प्राइवेट लिमिटेड, सिविल लाइंस, दतिया सोनल स्ट्रा प्राडक्ट्स प्रा. लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र दतिया
त्रिरूपति वायर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, दतिया मैग्नम गैसेस, प्राइवेट लिमिटेड, ग्रामः उपरैन, जिला दतिया दतिया मेटल इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र, दतिया
शैक्षणिक संस्थानः
प्राचार्य, पीजी कालेज दतिया फोन 234538 (आ.), 234537 (नि.) प्राचार्य, पीजी गर्ल्स कालेज दतिया फोन 233289 प्राचार्य, गोविंद पीजीडीसी श्योंधा प्राचार्य, पीजी कालेज, भांडेर प्राचार्य, एच.एस.एस नं. 1 दतिया फोन 233113
दर्शनीय स्थलः
पीताम्बरा पीठ गुजरा बाटनिकल गार्डन सोनागिरी मंदिर बदोनी मंदिर उन्नाव-बालाजी सूर्य मंदिर श्योंधा पंचम कवि की टोरिया गोविंद गार्डन
भांडेर उडनू की टोरिया राजगढ़ पैलेस एवं म्यूजियम
जनसांख्यिकी विवरणः
जिले की कुल जनसंख्या 6,27,818 है।