महासागरीय निक्षेप

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

महासागरीय नितल पर मिलने वाले अवसादों के आवरण को महासागरीय निक्षेप कहते हैं । ये अवसाद अघन रुप में महासागरीय तली पर जमे रहते हैं । इन अवसादों की प्राप्ति चट्टानों पर निरन्तर क्रियाशील प्रक्रमों के कारण उनके अपक्षय व अपरदन से प्राप्त होने वाले अवसादों तथा महारागरीय जीवों तथा वनस्पतियों के अपशेषों से निर्मित एवं विकसित होती हैं ।