चीन-जापान युद्ध
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
चीन-जापान युद्ध 1894-95 के दौरान चीन और जापान के मध्य कोरिया पर प्रशासनिक तथा सैन्य नियंत्रण को लेकर लड़ा गया था । जापान की मेइजी सेना इसमें विजयी हुई थी और युद्ध के परिणाम स्वरूप कोरिया, मंचूरिया तथा ताईवान का नियंत्रण जापान के हाथ में चला गया । इस युद्ध में हारने के कारण चीन को जापान के आधुनिकीकरण का लाभ समझ में आया और बाद में क्विंग राजवंश के खिलाफ़ 1911 मे क्रांति हुई ।
इसे प्रथम चीन-जापान युद्ध का नाम भी दिया जाता है । 1937-45 के मध्य लड़े गए युद्ध को द्वितीय चीन-जापान युद्ध कहा जाता है ।