धूमकेतू

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

धूमकेतू पत्थर, घूल, बर्फ और गैस के बने हुए छोटे-छोटे खण्ड होते है जो सूर्य की परिक्रमा करते है । छोटे पथ वाले धूमकेतू सूर्य की परिक्रमा एक अण्डाकार पथ में लगभग ६ से २०० वर्ष में पूरी करते है । कुछ धूमकेतू का पथ परबलयाकार होता है और वो मात्र एक बार ही दिखाई देते है । लम्बे पथ वाले धूमकेतू एक परिक्रमा करने में हजारों वर्ष लगाते है ।

अघिकतर धूमकेतू बर्फ, कार्बन डाईआक्साइड, मीथेन, अमोनिया तथा अन्य पदार्थ जैसे सिलिकेट और कार्बनिक मिश्रण के बने होते है ।

[संपादित करें] धूमकेतू के भाग

धूमकेतू के तीन मुख्य भाग होते है -
१) नाभि
२) कोमा
३) पूछ

नाभि धूमकेतू का केन्द्र होता है जो पत्थर और बर्फ का बना होता है । नाभि के चारों ओर गैस और घूल के बादल को कोमा कहते है । नाभि तथा कोमा से निकलने वाली गैस और घूल एक पूछ का आकार ले लेती है ।

जब धूमकेतू सूर्य के नजदीक आता है, सौर-विकिरण के प्रभाव से नाभि की गैसों का वास्पीकरण हो जाता है । इससे कोमा का आकार बढ़कर करोडों मील तक हो जाता है । कोमा से निकलने वाली गैस और घूल अरवों मील लम्बी पूछ का आकार ग्रहग कर लेती है । सौर-हवा के कारण यह पूछ सूर्य से उल्टी दिशा मे होती है । जैसे-जैसे धूमकेतू सूर्य के नजदीक आता है, पूछ का आकार बढता जाता है ।

[संपादित करें] कुछ प्रसिद्घ धूमकेतू

१) हैली धूमकेतू
२) शूमाकर-लेवी
३) हेल-बोप्प

[संपादित करें] बाहरी कडिया

साँचा:छुद्र ग्रह

दे  वा  
सौरमण्डल
सूर्य बुध शुक्र चन्द्रमा पृथ्वी Phobos and Deimos मंगल सीरिस) क्षुद्रग्रह बृहस्पति बृहस्पति के उपग्रह शनि शनि के उपग्रह अरुण अरुण के उपग्रह वरुण के उपग्रह नेप्चून Charon, Nix, and Hydra प्लूटो ग्रह The Kuiper belt Dysnomia एरीस) The scattered disc The Oort cloud
सूर्य · बुध · शुक्र · पृथ्वी · मंगल · सीरिस · बृहस्पति · शनि · अरुण · वरुण · यम · एरीस
ग्रह · बौना ग्रह · उपग्रह: चन्द्रमा · मंगल के उपग्रह · क्षुद्रग्रह · बृहस्पति के उपग्रह · शनि के उपग्रह · अरुण के उपग्रह · वरुण के उपग्रह · यम के उपग्रह · Eridian
Small bodies:   उल्का · क्षुद्रग्रह (क्षुद्रग्रह पट्टी) · Centaurs · TNOs (Kuiper belt/Scattered disc) · धूमकेतू (Oort cloud)