तरंग

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

तरंग का अर्थ होता है लहर। भौतिकशास्त्र में तरंग का अभिप्राय अधिक व्यापक होता है जहां यह कई प्रकार के कंपन या दोलन को व्यक्त करता है । यांत्रिक, विद्युतचुम्बकीय, ऊष्मीय इत्यादि कई प्रकार की तरंग गति का अध्ययन इसके अन्तर्गत किया जाता है ।

[संपादित करें] तरंग के गुण

किसी तरंग का गुण उसके इन मानकों द्वारा निर्धारित किया जाता है

  • तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
  • गति (speed)
  • आवृति (frequency)
  • Amplitude

यह सिद्ध किया जा सकता है कि- v = nl

[संपादित करें] अन्य अर्थ

  • लहर
  • हिलोर
  • मौज (उर्दू)
अन्य भाषायें