सफ़लता
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अनुक्रमणिका |
[संपादित करें] सफ़लता
सफ़लता और खुशी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं,जो कभी अलग नही होते है,सफ़ल होने के लिये लगातार कोशिश करते रहना चाहिये.सच्ची सफ़लता का यही मापदण्ड,काम करने का सही तरीका,और उससे प्राप्त लक्ष्य है.
[संपादित करें] आपके लक्ष्य और उद्देश्य
यदि लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से प्रयत्न किये जायें,तो मकडी हो या कछुआ,सफ़लता हासिल कर ही लेते हैं,द्रढ निश्चय,पूरी तैयारी, और ईमानदारी से तुम अपने लक्षय की ओर बढते रहो,रास्ते अपने आप खुलते चले जायेंगे.जिनके जीवन में कोई लक्ष्य निश्चित होता है,वह जीवन की अन्तिम सांस तक का उपयोग कर सकता है.लक्ष्य की प्राप्ति वही कर सकता है,जिसकी आंखों के सामने हमेशा लक्ष्य रहता है.
[संपादित करें] सच और साहस आदमी को सफ़लता दिलाता है
संवर जाती है,पत्थर की तकदीर,जब मिल जाता है उसे कोई शिल्पकार.गुरु विश्वामित्र का सानिध्य पाकर कई राम,लक्षमण हुए है,जब कि मंथरा के साथ रहकर राजरानी भी कैकेयी हो जाती है,एक तप त्याग और बलिदान का आदर्श बनता है,तो दूसरा मात्र स्वार्थपूर्ति का.
- पत्ता भी पडा पडा सड जाता है,और घोडा भी खडा खडा अड जाता है,उसी तरह से आदमी का दिमाग भी बिना सोचे सड जाता है,इसलिये हर समय किसी न किसी के प्रति सोचना जरूरी है.
- अपने मन पर आत्म विजय प्राप्त करने के लिये सदा खुश रहें,अपनी स्वांस की धारा पर हमेशा सचेत रहें.
- अपने दिमाग से सही सवाल जानना चाहोगे तो सही जबाब पाओगे,और गलत सवाल जानना चाहोगे तो गलत जबाब पाओगे.
- वह कार्य और प्रवॄत्ति सबसे ज्यादा खतरनाक है,जिसका विपरीत असर हमारी सफ़लता पर पडता है,असफ़ल व्यक्ति इस इन्तजार मे लगे रहते हैं,कि उन्हे कोई व्यक्ति या अच्छा समय आकर सफ़ल बनायेगा.
- गिर गिर कर उठने की शक्ति ही सफ़लता का रास्ता बनाती है,असफ़ल वह नही है,जिसके पास सफ़ल करने के लिये कोई साधन नही है,असफ़ल तो वह है जिसके पास आत्म विश्वास नही है.
- जो लोग दीपक को अपने पीछे रखते है वे अपने सामने अन्धकार रखते हैं,
- मै आजतक किसी ऐसे व्यक्ति को नही जानता जो अधिक काम करने से मरा हो,लेकिन ऐसे तमाम आदमियों को जानता हूँ,जो चिन्ता के कारण इस दुनिया से चल बसे.
- नदी का अनुशरण करोगे तो,समुद्र तक पहुंच जाओगे,उसी तरह से कामयाब आदमी का नौशरण करोगे तो कामयाबी तक जरूर पहुंचोगे.
[संपादित करें] सफ़लता की मौलिक आवश्यकता सकारात्मकता
- विनम्रता और शीलता सफ़लता के प्रयासों के परिणामों से प्राप्त होती है.
- अच्छा काम करने वाला हर काम से कुछ न कुछ सीख लेता है.
- हम महान व्यक्तियों की तरह आदर्श न भी बन पायेम लेकिन उनके आदर्शों के प्रकाश से अपने जीवन की दिशा तो निर्धारित कर ही सकते हैं,और आगे बढ सकते है.
- नकारात्मकता वह हथौडा है जो हर किसी की शांति का सीसा तोड फ़ोड डालता है,और सकारात्मकता वह हीरे की कणी है जो सीसे के बेकार के भाग को काट कर अलग कर देती है,
- नकारात्मकता वह विष है,तनाव और चिन्ता को बढाने वाली प्रदूषित वाये है,सकारात्मकता सुबह की हवा है,जो हर समय एक उत्साह का संचार करती है.
- कीचड में चलेंगे,तो धोना पडेगा,असफ़ल लोगों के साथ रहोगे तो रोना पडेगा.
- अपने कार्य का लक्ष्य बनाइये,और पूरी ताकत को उसमे लगाकर जुट जाइये,लक्ष्य को मत भूलो,वरना जो कुछ मिलेगा,उसी में संतोष मानकर रुक जाओगे.
- बिना लक्ष्य के किसी कार्य का उत्साह जंगल की आग की तरह से है.
- क्या आप जानते है,कि जिसे ट्रेन मे बैठने के पहले अपनी स्टेशन का पता नही होता वह या तो भिखारी होता है,बैरागी.
- बिना किसी उद्देश्य के मेहनत और साहस भी बेकार होते हैं.
- मनुष्य की सोच उसके खेत में बोया गया एक बीज है,अगर हम अच्छी सोच अपने मन के खेत में बोयेंगे,तो अच्छे फ़ल मिलेंगे,और बुरे बीज बोने बुरे फ़ल.
- व्यक्ति के विचारों मे नकारात्मक सोच लीडर डालते है,और हर आदमी उनके भाषण सुन कर अपने को उनके आगे समर्पित कर देता है,लेकिन बे लीडर जल्दी बनजाते हैं,जो सकारात्मक सोच रखते है,