इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
भारतीय पार्लियामेन्ट एक्ट के द्वारा सितम्बर,1985 में स्थापित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय । ईग्नू का मुख्य कार्यालय नयी दिल्ली (मैदान गड़ी) में स्थापित है । आज इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय,में छात्रों के नामांकन की दृष्टि से दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है।
अनुक्रमणिका |
[संपादित करें] प्रबन्धन समिति
- प्रोफेसर राजशेखरन पिल्ले (उप-कुलपति, ईग्नू)
[संपादित करें] इग्नू के विभिन्न विद्यापीठ
- सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ
- शिक्षा विद्यापीठ
- कृषि विद्यापीठ
- विधि विद्यापीठ
- विज्ञान विद्यापीठ
- प्रबन्धन विज्ञान विद्यापीठ
- कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्यापीठ
- सतत शिक्षा विद्यापीठ
[संपादित करें] मुख्य प्रभाग
- विद्यार्थी पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रभाग
- सामग्री उत्पादन एवं वितरण प्रभाग
- पुस्तकालय एवं प्रलेखन प्रभाग
- हार्टिकलचर प्रभाग
पाठ्यक्रम
[संपादित करें] स्नातकोत्तर स्तर
[संपादित करें] स्नातक स्तर
[संपादित करें] डिप्लोमा स्तर
- ग्राम विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- उच्च शिक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- दूरस्त शिक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- प्रबन्धन में डिप्लोमा
- प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा
- पर्यटन मे डिप्लोमा
[संपादित करें] प्रमाणपत्र स्तर
[संपादित करें] मूल्यांकन पद्घति
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मूल्यांकन की द्वि-स्तरीय प्रणाली का प्रयोग करता हैः
- अध्यापक जाँच/कंप्यूटर जाँच सत्रीय कार्यों, प्रयोगात्मक सत्रीय कार्यों, परियोजना कार्य द्वारा सतत मूल्यांकन |
- सत्रांत परीक्षा (आमतौर पर साल में दो बार (जून और दिसम्बर))
सत्रीय कार्य और सत्रांत परीक्षाएँ अनिवार्य हैं । मूल्यांकन के उद्देश्य से दोनों प्रकार के आकलनों के लिए आनुपातिक अंक निर्धारित किए गए हैं । प्रथम प्रयास में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किए जाते हैं ।
ये विश्वविद्यालय लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।