विकिपीडिया:आनंद
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
विकिपीडिया पर लिखना कभी कभी मुशकिल काम भी हो सकता है. हर रोज़ अनेक प्रकार कि समस्याऎ खडी हो जाती हैं और सुलझाई भी जाती हैं. लेखकों में किसी करण से मुतभेड भी हो जाती हैं. हम चहाएनगे की आप सकुशल विकिएडिटिंग करें. दुसरों की भी बातें ध्यानपूर्वक सुनें.
विकिपीडिया का मुकाम एक आज़ाद ग्यानकोष बनाना है. आप ईधर सिर्फ़ आत्म आनंद प्रप्त करने के लिये काम करते हैं, इस बात को अपने मन में ज़रूर रखें. विकिपीडिया को एक बोझ न बननें दें.
ध्यान रखें:
- उचित तौर-तरीकों के साथ सम्वाद करें.
- अगर आपको अधिक परेशानी है तो अडमिनिस्ट्रेटर्स को बताएं. आप विकिछुट्टी पर भी जा सकते हैं.
- ये सिर्फ़ इन्टरनेट हि है, आराम से काम करें.