2007 अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

2007 अमरीकी ओपन प्रतियोगिता
तिथि:   27 अगस्त9 सितंबर
संस्करण:   १२६वाँ
विजेता
पुरुष एकल
स्विट्ज़रलैंड का ध्वज रॉजर फ़ेडरर
महिला एकल
बेल्जियम का ध्वज जस्टिन हेनिन
पुरुष युगल
स्वीडन का ध्वज साइमन ऐस्पेलिन / ऑस्ट्रिया का ध्वज जूलियन नोल
महिला युगल
फ़्राँस का ध्वज नताली डैची / रूस का ध्वज दिनारा सफीना
मिश्रित युगल
बेलारूस का ध्वज विक्टोरिया अज़ारेन्का / बेलारूस का ध्वज मैक्स मिरन्यी


2007 अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन अभी न्यूयॉर्क शहर में बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में हुआ ।

पुरुष एकल में पिछले तीन बार के विजेता स्विट्ज़रलैंड का ध्वज स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर का मुक़ाबला सर्बिया का ध्वज सर्बिया के नोवाक जोकोविच से हुआ। फ़ेडरर ने इस मुकाबले में 7-6 (7-4), 7-6 (7-2), 6-4 से विजय प्राप्त कर चौथी बार यह खिताब जीत लिया। साथ ही उन्होंने १२वाँ ग्रैंड स्लैम जीतकर रॉय इमरसन के १२ ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकार्ड की बराबरी भी कर ली। अब केवल पीट सेमप्रास ही उनसे आगे हैं जिन्होंने १४ ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बेल्जियम का ध्वज बेल्ज़ियम की जस्टिन हेनिन ने यह ख़िताब रूस का ध्वज रूस की स्वेतलाना कुज़नेतसोवा को 6-1, 6-4 से हराकर जीत लिया।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] Seniors

[संपादित करें] पुरुष एकल

मुख्य लेख: 2007 अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता - पुरुष एकल

[संपादित करें] महिला एकल

मुख्य लेख: 2007 अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता - महिला एकल

[संपादित करें] पुरुष युगल

मुख्य लेख: 2007 अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता - पुरुष युगल

[संपादित करें] महिला युगल

मुख्य लेख: 2007 अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता - महिला युगल

[संपादित करें] मिश्रित युगल

मुख्य लेख: 2007 अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता - मिश्रित युगल

[संपादित करें] पुरस्कार राशि