पेट्रोलियम

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

पेट्रोलियम एक अत्यधिक उपयोगी पदार्थ हैं, जिसका उपयोग देनिक जीवन में बहुत अधिक होता हैं । पेट्रोलियम वास्तव में हाईड्रोकार्बनों का मिश्रण होता है । इसका निर्माण भी कोयले की तरह वनस्पतियों के पृथ्वी के नीचे दबने तथा कालांतर में उनके उपर उच्च दाब तथा ताप के आपतन के कारण हुआ । प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले पेट्रोलियम को अपरिष्कृत तेल (Crude Oil)कहते हैं जो काले रंग का गाढ़ा द्रव होता है । इसके भंजक आसवन से केरोसिन, पेट्रोल, डीज़ल, प्राकृतिक गैस, वेसलीन, ल्यूब्रिकेंट तेल इत्यादि प्राप्त होता है ।

[संपादित करें] पेट्रोलियम का विश्व वितरण

[संपादित करें] यह भी देखें

अन्य भाषायें