ऑपरेटिंग सिस्टम
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ऑपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर का समूह है जो कि आंकडो एवं निर्देश के संचरण को नियंत्रित करता है. यह हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर के बीच सेतु का कार्य करता है. इसकी सहायता से कम्प्यूटर काम करता है। डास (DOS), विन्डोज ९८, विन्डोज एक्स पी, लिनक्स आदि कुछ प्रमुख आपरेटिंग सिस्टम हैं।
[संपादित करें] विशेषताएँ
- मेमोरी प्रबंधन
- मल्टी प्रोग्रामिंग
- मल्टी प्रोसेसिंग
- मल्टी टास्किंग
- मल्टी थ्रेडिंग
- रियल टाइम
[संपादित करें] प्रकार
उपयोगकर्ता के आधार पर प्रकार:
- एकल उपयोगकर्ता: इस में समय मे केवल एक उपयोगकर्ता काम कर सकता है.
- बहुल उपयोगकर्ता: इस में एक से अधिक उपयोगकर्ता एक ही समय मे काम कर सकते कर सकते है.
काम करने के आधार पर प्रकार:
- कैरेक्टर यूजर इंटरफेस: इस में उपयोगकर्ता सिस्टम के साथ कैरेक्टर के द्वारा सूचना देता है. उदाहरण: डॉस,यूनिक्स
- ग्राफिकल यूजर इंटरफेस: इस में उपयोगकर्ता कम्प्यूटर से चित्रो के द्वारा सूचना का आदान प्रदान करता है. उदाहरण: विन्डो
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।