रोमन लिपि

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

रोमन लिपि लिखावट का वो तरीका है जिसमें अंग्रेज़ी भाषा लिखी जाती है । इसमें अंग्रेज़ी के साथ साथ पश्चिमी और मध्य यूरोप की सारी भाषाएँ लिखी जाती हैं, जैसे जर्मन, फ़्रांसिसी, स्पैनिश, पुर्तगाली, इतालवी, डच, नॉर्वेजियन, स्वीडिश, रोमानियाई, इत्यादि । ये आज के कम्प्यूटर युग की भी मुख्य लिपि है । ये बायें से दायें लिखी और पढ़ी जाती है ।

अंग्रेज़ी के अलावा लगभग सारी यूरोपीय भाषाएँ रोमन लिपि के कुछ अक्षरों पर अतिरिक्त चिन्ह भी प्रयुक्त करते हैं ।

[संपादित करें] इतिहास

असल में रोमन लिपि लातिनी भाषा के लिये ही बनी थी, यानी कि लातिनी की अपनी लिपि है । इसलिये इसका हरेक अक्षर लगभग हमेशा एक ही उच्चारण देता है (अंग्रेज़ी की तरह गड़बड़-घोटाला नहीं होता) । अति-प्राचीन रोमन लिपि ये थी

स्वर के ऊपर समतल रेखा (Macron) का अर्थ होता था कि स्वर दीर्घ है , पर इसे लिखना ज़रूरी नहीं माना जाता था । बाद में यूनानी भाषा के उधार के शब्द लाने के लिये यूनानी लिपिसे ये अक्षर लिये गये : K (क), Y (इयु), Z (ज़) । व्यंजन"उअ" के लिये V प्रयुक्त किया जाने लगा और स्वर "उ" के लिये U । इसके भी कुछ बाद J (य) और W (व) जुड़े । छोटे अक्षरों के रुप (a, b, c, d, e, f, g, h, i, j, k, l, m, n, o, p, q, r, s, t, u, v, w, x, y, z) मध्ययुग में आये । पश्चिम और मध्य यूरोपकी सारी भाषाओं ने लिखावट के लिये रोमन लिपिअपना ली ।

[संपादित करें] अंग्रेज़ी

रोमन लिपि में लिखी हुई अंग्रेज़ी और उसके उच्चारण में बहुत ज़्यादा गड़बड़ घोटाला है । इसकी वजह है :

  • रोमन लिपि को प्राचीन अंग्रेज़ों ने उधार लिया था अपनी भाषा लिखने के लिये । ये अंग्रेज़ी की अपनी लिपि नहीं है ।
  • मध्ययुग में अंग्रेज़ी भाषा में महा स्वर समारोपण (en:Great vowel shift) हुआ । इस वजह से ज़्यागातर मध्ययुगीन अंग्रेज़ी के शब्दों में विवृत स्वर उटकर संवृत स्वर में बदल गये । संवृत स्वर नीचे गिरकर द्विमात्रिक स्वरों में बदल गये । पर उन शब्दों की स्पेलिंग वैसी की वैसी ही रहीं ।
  • अंग्रेज़ी का मानकीकरण होने के बाद स्पेलिंग परिवर्तन और भी मुश्किल हो गया ।

अन्य यूरोपीय भाषाओं में लिखावट और उच्चारण में उतना भेद नहीं है, और अगर है भी तो उसके अच्छे ख़ासे नियम कनून होते हैं ।

अक्षर : A B C D E F G H I L M N O P Q R S T V X
उच्चारण (लातिनी) : अ (आ) ए (ऍ) फ़ इ (ई, य) ओ (ऑ) क्व उ (ऊ, उअ) क्स