हैरी पॉटर और रहस्यमयी तहख़ाना
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हैरी पॉटर किताबें | |||
|
|||
हैरी पॉटर और रहस्यमयी तहख़ाना | |||
---|---|---|---|
लेखक | ![]() |
||
निकालने वाले | क्लिफ़ राइट (ब्रिटेन) मेरी ग्रांडप्रे (भारत) |
||
प्रकार | भ्रम, रोमांचक पुस्तक | ||
प्रकाशक | ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग (ब्रिटेन) मंजुल प्रकाशन (भारत) |
||
रिलीज़ तिथि | 2 जुलाई 1998 | ||
अनुवादक | सुधीर दीक्षित | ||
क्रम में इसका नंबर | दो | ||
बिक्री | ~60 मिलियन (विश्वव्यापी) | ||
कहानी कालक्रम | 1943, 1992-1993 | ||
पिछली किताब | हैरी पॉटर और पारस पत्थर | ||
बाद की किताब | हैरी पॉटर और अज़्काबान का क़ैदी |
हैरी पॉटर और और रहस्यमयी तहख़ाना (Harry Potter and the Chamber of Secrets) जे. के. रोलिंग द्वारा अंग्रेज़ी में रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) क्रम की दूसरी कड़ी है । इस उपन्यास में हैरी पॉटर और अन्य पात्रों हॉग्वार्ट्स में वापस आते हैं और नये रोमांचक कारनामों का सामना करते हैं । इसपर इसी नाम की एक फ़िल्म भी बन चुकी है (अंग्रेज़ी संस्करण में नाम है -- Harry Potter and the Chamber of Secrets) । इस उपन्यास का हिन्दी संस्करण भी उपलब्ध है ।
अनुक्रमणिका |
[संपादित करें] उपन्यास
हैरी को अपने दूसरे साल में हॉगवर्ट्स में जाने से पहले अंकल वर्नन के घर एक घरेलू जिन्न(House Elf), डॉबी मिलता है। वो हैरी से हॉगवर्ट्स न जाने को कहता है। डॉबी हैरी से यह कहता है कि हॉगवर्ट्स में इस साल भयानक घटनाएं घटेंगी । लेकिन हैरी डॉबी की चेतावनी को नज़रंदाज़ करते हुए हॉगवर्ट्स पहुंच जाता है । वहां वो अपने पुराने दोस्तों (रोन, हरमायनी, निविल,आदि) से मिलता है । मैलफॉय से हैरी की दुश्मनी बढती है, वही वो अपने नए गुप्त-कलाओं से रक्षा (DADA) के नए टीचर, एक-दम बेवकूफ गिलड्रॉय लॉकहार्ट से मिलता है । स्कूल में कुछ ही दिनों में अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगनी हैं । कुछ बच्चे बे-जान पाए जाते है । इसी बीच हैरी को अजीब सी आवाज़ें डाराने लगती हैं । कुछ आगे चलकर पता चलता है कि किले में एक रहस्यमयी तखाना है, जिसको नागेश-नागशक्ती (Salazar Slytherin)ने बनाया था ताकि वो मग्लू (Muggle)बच्चों को मार सके क्योंकि नागेश नागशक्ती चाहता था कि जादूगरों की विद्या केवल जादूगरों के पास रहनी चाहिए (यानि शुद्ध-खून(Pure Blood)) । केवल नागशक्ती का वारिस की रहस्यमयी तखाने को खोल कर उस भायानक जीव को बद्ज़ात बच्चों पर छोड सकता था । हैरी को सबसे पहले मैलफॉय पर शक होता है कि वो नाग-शक्ती का वारिस है । लेकिन बाद में शक का निशान हैरी पर आता है जब हैरी सबके सामने सर्प-भाषा बोलता है (क्योंकि नागेश-नागशक्ती भी सांपों की भाषा बोल सकता था) । फरवरी के महीने में हैरी को मायूस-मीना(Moaning Myrtle) (एक आत्मा, जोकि लडकियों के बाथरूम में रहती है) के रहने की जगह (लडकियों का बाथरूम) से एक बे-नाम डायरी मिलती है । उस डायरी पर कुछ नही लिखा था, सिवाय 'टॉम मरवोलो रिडिल' के । फिर बाद में हैरी इसी डायरी के द्वारा देखाता है कि पचास साल पहले हॉगवर्ट्स में टॉम रिडिल नामक एक छात्र पढता था । हैरी देखता है कि कोई किसी मरी हुई लडकी को ले जा रहे हैं । फिर टॉम हैग्रिड के पास जाता है और कहता है, "भयानक जानवर पालतू नहीं होते । मरी हुई लडकी के मां बाप कम से कम यह तो चाहेंगे कि मुजरिम को सख्त से सख्त सज़ा मिले । तुम्हारी छ्डी ज़ब्त हो जाएगी और तुम स्कूल से निकाले जाओगे ।" बस यह देख हैरी को हैग्रिड पर शक होता है । बद्ज़ात बच्चों पर हमले बढ जाते हैं । इसी बीच, हरमायनी भी बे-जान हो जाती है । हैरी और रोन को पता चलता है कि वो जानवर काल-द्रष्टी है और उसकी आंखों में देखने से मौत हो जाती है । अंत में रोन की बहन, जिनी को काल-द्रष्टी रहस्यमयी तहखाने के अंदर ले जाता है । हैरी, रोन और गिलड्रॉय लॉकहार्ट के साथ जिनी को छुडाने मायूस-मीना के पास जाते हैं । उन्हे यह मीना से पता चलता है कि वो बाथरूम में मरी थी, बडी पीली आंखें देखने से । रहस्य थोडा सुलझता है, और उन्हें तहखाने का रास्ता पता चल जाता है । तहखाने के अंदर नाग-शक्ती का वारिस होता है टॉम रिडिल, जिसने जिनी को वश में करके यह खेल रचा था । टॉम लोर्ड-वोल्डेमोर्ट का एक स्वरूप होता है । आखिर कार हैरी काल-द्रिष्ट से युद्ध करता है और टॉम को खाक कर देता है । फिर सब कुछ सामान्य हो जाता है और हैरी पॉटर का दूसरा साल यही खत्म होता है ।
[संपादित करें] फ़िल्म
हैरी पॉटर और रहस्यमयी तखाना (हिन्दी डब्ड) (eng: Harry Potter and the Chamber of Secrets) नामक हॉलीवुड फिल्म जो भारत में १४ नवंबर २००२ में रीलीज़ हुई थी, को काफी सफलता हासिल हुई । इस फिल्म का निर्देशन क्रिस कोमंबस (Chris Columbus)ने किया था । निर्माता थे डेविड हेमन (David Heyman और पटकथा (स्कीनप्ले) थी स्टीव क्लोवस (Steve Kloves) की । इस फिल्म में हैरी पॉटर का किरदार निभाया था डेनियल रैडकिल्फ Daniel Radcliffe) ने, हरमायनी थी एम्मा वॉटसन (Emma Watson)और रोन थे रूपर्ट ग्रिंट(Rupert Grint) । भारत में इस फिल्म को रीलीज़ किया था सा. रे. गा. मा. ने । भारत में इस फिल्म का प्रीमियर बडी धूम-धाम से किया गया था ।
[संपादित करें] यादगार वचन
- डॉबी: हैरी पॉटर! मैं कितना खुशकिस्मत हूँ ।
- हैरी (डॉबी को देखते हुए) : कौन हो तुम?
- डॉबी: डॉबी सर, डॉबी, एक घरेलू जिन्न ।
हैरी लूसियस मैलफॉय को देखता है।
- लूसियस: मि. पॉटर ... आज मौलाकात हो ही गई । माफ कीजिए, आपका निशान मश्हूर है, और वो जादूगर भी जिसने ये दिया ।
- हरमायनी: (दीवार पर पढती हुए)- रहस्यमयी तखाना खुल चुका है । वारिस के दुश्मन, खबरदार!
- हैरी: वो हैग्रिड था... हैग्रिड ने ५० साल पहले रहस्यमयी तहखाना खोला था ।
- हरमायनी: हग्रिड नही हो सकता । वो.... नहीं हो सकता ।