गढवाली

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

गढवाली भारत के उत्तराँचल प्रान्त में बोली जाने वाली एक प्रमुख भाषा है । असल में ये हिन्दी की एक बोली है । गढ़वाली बोली के अंतर्गत कई अन्य उपबोलियाँ (Dialets) प्रचलित हैं।

  • जौनसारी जौनसार, बाबर तथा आसपास के क्षेत्रों के निवासियों द्वारा बोली जाती है।
  • मार्छी या भोटिया मर्छा (एक पहाड़ी जाति) लोगों द्वारा बोली जाती है।
  • जधी उत्तरकाशी के आसपास के क्षेत्रों में बोली जाती है।
  • सलाणी टिहरी के आसपास के क्षेत्रों में बोली जाती है।

गढ़वाली तथा कुमाऊंनी के लिए शब्दकोश पहाड़ी शब्दकोश नामक साइट पर उपलब्ध है।

अन्य भाषायें