किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (अंग्रेज़ी संक्षेप - KVPY)भारत सरकार द्वारा विद्यालयों तथा स्नातक छात्रों को दी जाने वाली एक छात्रवृत्ति है जिसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर करती है । यह विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा औषधि क्षेत्र में प्रदान की जाती है ।
अनुक्रमणिका |
[संपादित करें] योजना
[संपादित करें] विद्यालय एवम विज्ञान
- धारा SA -११वीं में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए
- धारा SB - प्रथम वर्ष विज्ञान(B.Sc./Integrated M.Sc.) के स्नातक छात्रों के लिए
- धारा SP - ११वी या १२वीं के क्षात्रों के लिए जिन्हे एक विज्ञान के विषय में प्रॉज़ेक्ट खत्म करने पर ही ये मेधा पारितोषिक मिल सकेगा ।
[संपादित करें] प्रौद्योगिकी
- धारा EA-प्रथम वर्ष के B.E./B.Tech./B.Arch. के छात्रों के लिए
- धारा EB-द्वितीय वर्ष के B.E./B.Tech./B.Arch. के छात्रों के लिए
[संपादित करें] औषधि
- धारा MA - प्रथम वर्ष के M.B.B.S. छात्रों के लिए
[संपादित करें] बाहरी कड़ियां
- http://www.iisc.ernet.in/kvpy/index.htm -- होमपेज़