सन्दीप राय

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

संदीप राय (जन्म 1954 )प्रसिद्ध फ़िल्मकार सत्यजित राय के पुत्र हैं। इन्होंने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरूआत 22 वर्ष की आयु में अपने पिता की फ़िल्म शतरंज के खिलाड़ी में सहायक निर्देशक के रूप में 1977 में की। उनके द्बारा स्वतंत्र रूप से निर्देशित पहली फ़िल्म थी पथिक चांद (1983), जिसे वैंकूवर के फिल्म उत्सव में पुरस्कृत भी किया गया।

संदीप राय कुशल फ़ोटोग्राफ़र भी हैं। वे सत्यजित राय की अंतिम तीन फ़िल्मों गणशत्रु (1998), शाखा प्रशाखा (1991) तथा आगंतुक(1991) के फ़ोटोग्राफ़ी डायरेक्टर भी थे।

          बंगाली सिनेमा का इतिहास              
प्रसिद्ध निर्देशक
कलाकार

ऋत्विक घटक
ऋतुपर्ण घोष
गौतम घोष
बुद्धदेव दासगुप्ता
• तरुण मजूमदार
हृषिकेश मुखर्जी

बिमल राय
सत्यजित राय
अपर्णा सेन
मृणाल सेन
• हीरालाल सेन
अन्य...

• उत्तम कुमार
• रवि घोष
• साबित्री चैटर्जी
• सौमित्र चैटर्जी
• शर्मिला टैगोर
• प्रमथेश चन्द्र बरूआ

• विक्टर बैनर्जी
• माधवी मुखर्जी
• छबि विश्वास
• कोनकोना सेन शर्मा
• सुचित्रा सेन
• अन्य...

इतिहास
इतिहास बिल्ल्वमंगल • देना पाओना • धीरेन्द्रनाथ गंगोपाध्याय • हीरालाल सेन • इंडो ब्रिटिश फ़िल्म कंपनी • कानन देवी • मदन थियेटर • मिनर्वा थियेटर • न्यू थियेटर्स • प्रमथेश बरूआ • रॉयल बायोस्कोप • स्टार थियेटर • अन्य...
प्रसिद्ध फ़िल्में 36 चौरंगी लेन • अपराजितोअपुर संसार • उनिशे एप्रिल • घरे बाइरेचारुलता • चोखेर बाली • ताहादेर कथा • तितली • दीप जेले जाइ • देना पाओना • नील आकाशेर नीचेपथेर पांचाली • बिल्ल्वमंगल • मेघे ढाका तारा • सप्तपदी • हाँसुलि बाँकेर उपकथा • हारानो सुर • अन्य...