बुलंदशहर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
बुलंदशहर भारत के उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक जिला है। बुलंदशहर पशिच्मी उत्तर प्रदेश में दिल्ली से ६४ किलोमीटर की दूरी पर बसा शहर है । साथ ही बहती है काली नदी । यह शहर मुखयतः सड़कों से अनय शहरों से जुड़े है ।
[संपादित करें] इतिहास
गजनी के महमूद ने यहां १०१८ (1018 AD) में राजय किया । १४ वीं शताबदी में इसके लिये लड़ाई भी हुई और यह मुगल सलतनत का हिससा बन गया । सन् १८०५ में यह ब्रिटिश साम्राजय में मिल गया ।
[संपादित करें] तथ्य़
- ज़नसंखय़ा - २४.६८ लाख
- क्षेत्रफल - ४३५२ वर्ग किलोमीटर
- टेलीफोन कोड - ०५७३२