वातगर्त
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सतह के उपर असंगठित तथा कोमल शैलों को पवन अपने अपवाहन या उडाव की क्रिया से प्रभावित करके उनके ढ़ीले कणों को उडा ले जाती हैं, जिस कारण अनेक छोटे-छोटे गर्तो का निर्माण होता हैं । धीरे-धीरे इन गर्तो का आकार और गहराई दोनो बडने लगते हैं । इनका आकार एक प्लेट की तरह होता हैं । संयुक्त राज्य अमेरिका के ग्रेट प्लेन्स के लघु आकार वाली इन स्थलाक्र्तियों को बफैलो वालोस तथा मंगोलिया में पांग कियांग कहते हैं ।
पवन द्वारा उत्पन्न स्थलाकृति | ![]() |
---|---|
अपरदनात्मक स्थलरुप इन्सेलबर्ग | छ्त्रक शिला | ज्यूजेन | पवन-वातायन | भूस्तम्भ | वातगर्त निक्षेपात्मक स्थलरुप |
यह भूगोल-सम्बन्धित लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।