आर्द्रता

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

वायुमण्डल मैं विद्यमान अद्र्श्य जलवाष्प की मात्रा ही आर्द्रता कहलाती हैं । यह आर्द्रता प्रथवी से वाष्पीकरण के विभिन्न रुपों से वायुमण्डल में पहुंचती हैं । आर्द्रता का जलवायु विज्ञान में सर्वाधिक महत्व होता हैं , क्योंकी इसी पर वर्षा, तथा वर्षण के विभिन्न रुप जैसे वायुमण्डलीय तूफान तथा विक्षोभ (चक्रवात आदि)आधारित होते हैं ।

[संपादित करें] आर्द्रता के प्रकार

हाड्रोमीटर हवा में आर्द्रता को नापने का उपकरण
हाड्रोमीटर हवा में आर्द्रता को नापने का उपकरण