भारतीय स्टेट बैंक

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

भारतीय स्टेट बैंक ये भारत का सबसे बड़ा और सब्से पुराना बैंक है । ये एक सरकारी बैंक है ।

[संपादित करें] इतिहास

२ जून, १८०६ को कलकत्ता में बैंक ऑफ़ कलकत्ता की स्थापना हुई । तीन वर्षों के पश्चात इसको चार्टर मिला तथा इसका पुनर्गठन बैंक ऑफ़ बंगाल के रूप में २ जनवरी, १८०९ को हुआ । यह अपने तरह का अनोखा बैंक था जो साझा स्टॉक पर ब्रिटिश इंडिया तथा बंगाल सरकार द्वारा चलाया जाता था । बैंक ऑफ़ बॉम्बे तथा बैंक ऑफ़ मद्रास की शुरुआत बाद में हुई । ये तीनों बैंक आधुनिक भारत के प्रमुख बैंक तब तक बने रहे जब तक कि इनका विलय इंपिरियल बैंक ऑफ़ इंडिया (हिन्दी अनुवाद - भारतीय शाही बैंक) में २७ जनवरी १९२१ को नहीं कर दिया गया । सन १९५१ में पहली पंचवर्षीय योजना की नींव डाली गई जिसमें गांवों के विकास पर जोर डाला गया था । इस समय तक इंपिरियल बैंक ऑफ़ इंडिया का कारोबार सिर्फ़ शहरों तक सीमित था । अतः ग्रामीण विकास के मद्देनजर एक ऐसे बैंक की कल्पना की गई जिसकी पहुंच गांवों तक हो तथा ग्रामीण जनता को जिसका लाभ हो सके । इसके फलस्वरूप १ जुलाई १९५५ को स्टेट बैंक आफ़ इंडिया की स्थापना की गई । अपने स्थापना काल में स्टेट बैंक के कुल ४८० कार्यालय थे जिसमें शाखाएं, उप शाखाएं तथा तीन स्थानीय मुख्यालय शामिल थे जो इम्पीरियल बैंकों के मुख्यालयों को बनाया गया था ।


भारत के प्रमुख बैंक
भारतीय स्टेट बैंक | आइसीआइसीआइ बैंक | ऐच डी एफ सी बैंक | ओरिएंटल बैंक | पंजाब नेशनल बैंक|
भारत के प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय बैंक
सिटी बैंक | ऐच ऐस बी सी बैंक |
अन्य भाषायें