प्रति-चक्रवात

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

प्रति-चक्रवात की प्रक्रति तथा विशेषताएं चक्रवात से पूर्णतः विपरीत होती हैं। इसके केन्द्र में उच्च वायुदाब का क्षेत्र होता हैं । जबकि परिधि की ओर निम्न वायुदाब पाया जाता हैं |इसके कारण हवाएं केन्द्र से परिधि की ओर प्रवाहित होती हैं । इनमें दाब प्रवणता कम (१०-१५ मिलीबार) ही होती हैं ।