नवाज शरीफ
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मियां महम्मद नवाज शरीफ (उर्दू: میاں محمد نواز شریف ) (जन्म लाहौर, दिसंबर 25, 1949) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के वरिष्ठ नेता है। नवाज़ शरीफ़ दो बार प्रधानमन्त्री रह चुकें है – नवंबर 1, 1990 से जुलाइ 18, 1993 तक, और फ़रवरी 17, 1997 से अक्तूबर 12, 1999 तक।
सन 2000 में मुशर्रफ के coup के बाद पाकिस्तान एन्टि-टेरोरिज़्म कोर्ट ने नवाज़ शरीफ़ को भ्रष्टाचार के अपराध में दोषी करार दिया| सऊदी अरब की मध्यस्तता से शरीफ़ को जेल से बचाकर सऊदी अरब के जेद्दा नगर में निर्वासित किया गया। अगस्त 23, 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ़ को पाकिस्तान वापस आने की इजाज़त दी[१]।
सितंबर 10, 2007 को शरीफ सात सालों के निर्वासन के बाद इसलामाबाद लौटे, पर उन्हें एयारपोर्ट से ही तुरन्त जेद्दा वापस भेज दिया गया है[२]।
[संपादित करें] टीका-टिप्पणी
- ↑ "Pak SC allows Sharif brothers to return home", ANI (andhranews.net), 23 August 2007.
- ↑ “नवाज शरीफ गिरफ्तार, जेद्दा भेजा गया”, दैनिक जागरण, 2007-09-10।