इलेक्ट्रॉन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
इलेक्ट्रॉन एक ऋणावेशित मूल कण हैं, जो परमाणु मे नाभिक के चारो ओर चक्कर लगाता हैं । इस पर 1.6E-19 कूलाम्ब का आवेश होता है। इसका द्रब्यमान 9.11E−31 किग्रा होता है जो प्रोटॉन के द्रब्यमान का लगभग १८३७ वां भाग है। किसी अनावेशित परमाणु में एलेक्ट्रानों की संख्या और प्रोटानों की संख्या समान होती है।