रामकृष्ण मिशन

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

रामकृष्ण मिशन की स्थापना १ मई सन् १८९७ को स्वामी रामकृष्ण परमहंस के परम् शिष्य स्वामी विवेकानंद ने की । इसका मुख्यालय कोलकाता में है। रामकृष्ण मिशन दूसरों की सेवा और परोपकार को कर्म योग मानता है जो कि हिन्दुत्व में प्रतिष्ठित एक महत्वपूर्ण सिद्धान्त है।

रामकृष्ण मिशन का ध्येयवाक्य है - आत्मनो मोक्षार्थं जगद् हिताय च (अपने मोक्ष और संसार के हित के लिये)


[संपादित करें] बाहरी सूत्र

रामकृष्ण मिशन का जालघर

अन्य भाषायें