हेनरिक इबसन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हेनरिक जोहान इब्सन (20 मार्च 1828 - 23 मई 1906) नार्वे के ऐसे प्रमुख नाटककार थे जिनके कारण आधुनिक यथार्थवादी नाटकों का जन्म हुआ। उन्हें आधुनिक नाटक का जन्मदाता भी कहा जाता है। "[१] नॉर्वे के साहित्यकारों में उनका स्थान सर्वोपरि है वे विश्व के महान नाटककारों में शामिल हैं और नॉर्वे की जनता के राष्ट्रीय प्रतीक भी हैं।[२]
- ↑ Ibsen Celebration to Spotlight 'Father of Modern Drama'। Bowdoin College (2007-01-23)। अभिगमन तिथि: 2007-03-27।
- ↑ Ibsen.net (English version)। National Library of Oslo with funding from the Norwegian government। अभिगमन तिथि: 2007-03-27।