2007 क्रिकेट विश्वकप
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
|
|
---|---|
2007 |
|
![]() अधिकारिक चिन्ह |
|
टीमें | 16 (97 प्रवेशक से) |
परिचारक | वेस्टइंडीज़ |
मैच की संख्या | 51 |
2007 क्रिकेट विश्वकप विश्व कप क्रिकेट का नौवा संस्करण था जिसमें कुल 16 देशों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन वेस्टइंडीज़ में हुआ।
अनुक्रमणिका |
[संपादित करें] स्पर्धा नीति
16 टीमों को 4 वर्गों में बांटा गया था। प्रत्येक वर्ग से दो-दो टीम सुपर 8 के लिए चुनी जाएंगी। इन चुनी गई टीमों के बीच आपस में मैच होंगे तथा लीग मैचों में पहले ही एक दूसरे से खेल चुकी टीमों (एक ही ग्रुप से आई दो टीमों) का आपसी मैच नहीं होगा। इसके चार अधिकतम अंको वाली टीम को सेमीफ़ाइनल में जगह मिलेगी। सेमीफाईनल के विजेताओं को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। इसबार शीर्ष टीमों के बीच आपसी मैच अन्य बार के मुकाबले पहले की तुलना में ज्यादे होंगे।
[संपादित करें] मैच और परिणाम
[संपादित करें] लीग मैच
[संपादित करें] सुपर-8
[संपादित करें] सेमीफ़ाइनल
[संपादित करें] प्रथम सेमीफ़ाइनल
24 अप्रैल 2007 को न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका का सामना हुआ जिसमें श्रीलंका ने आसानी से ८१ रनों से जीत हासिल की। श्रीलंका ने पहले टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करते हुए ५ विकेट पर २८९ रन बनाये। इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ४१.४ ओवरों में सारे विकेट खोकर २०८ रन ही बना सका।
[संपादित करें] द्वितीय सेमीफ़ाइनल
25 अप्रैल 2007 को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का सामना हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।
[संपादित करें] फ़ाइनल
- 28 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया तथा श्रीलंका के बीच। इसमें ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका पर ५७ रनों से विजयी रहा था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह ख़िताब लगातार तीसरी और कुल चौथी बार जीतकर एक कीर्तिमान भी स्थापित किया।