भूगोल
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
भूगोल (भू+गोल) पृथ्वी पर विभिन्न स्थलों की जानकारी देता है । मानव स्रष्टि का सबसे ज्ञानवान व बुद्धिमान जीव है । वह पृथ्वी सम्बन्धी सभी तथ्यों के ज्ञान और उसके छिपे हुए रहस्यों के अनावरण के किए सदैव जिज्ञासु और प्रयत्नशील रहा हैं । स्रष्टि में पायी जाने वाली विविधता को देखकर वैज्ञानिक बहुत चकित और अचंभित हुए हैं । विज्ञान के आधारभूत नियम भी इस गुत्थी को सुलझाने में असमर्थ रहे हैं । भूगोल धरातल पर पाए जाने वाले विविध तथ्यों का अध्यन करता हैं । इसके अन्तर्गत धरातल के विविध तत्वों के क्षेत्रीय वितरण का वर्णन मात्र नही हैं वरन उनके स्वरुप तथा उत्पत्ति का सकारण विवरण भी अपेक्षित हैं । सर्वप्रथम प्राचीन यूनानी विद्वान इरैटोस्थनिज़ ने भूगोल को धरातल के एक विशिष्टविज्ञान के रुप में मान्यता दी । इसके बाद हिरोडोटस तथा रोमन विद्वान स्ट्रैबो तथा क्लाडियस टॉलमी ने भूगोल को सुनिश्चित स्वरुप प्रदान किया । इस प्रकार भूगोल में 'कहां' 'कैसे 'कब' 'क्यों' व 'कितनें' प्रश्नों की उचित वयाख्या की जाती हैं ।
अनुक्रमणिका |
[संपादित करें] विद्वानों द्वारा भूगोल की परिभाषा
- "भूगोल पृथ्वी कि झलक को स्वर्ग में देखने वाला आभामय विज्ञान हैं" -क्लाडियस टॉलमी
- "भूगोल एक एसा स्वतंत्र विषय है, किसका उद्देश्य लोगों को इस विश्व का, आकाशीय पिण्डो का, स्थल, माहासागर, जीन-जन्तुओं, वनस्पतियों , फलों तथा भूधरातल के क्षेत्रों मे देखी जाने वाली प्रत्येक अन्य वस्तु का ज्ञान प्र्रप्त कराना हैं" - स्ट्रैबो
[संपादित करें] भौतिक भूगोल
- स्थलाकृति-विज्ञान
पृथ्वी पर ७ महाद्वीप हैं: एशिया, यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी अमरीका, दक्षिण अमेरिका, ऒस्ट्रेलिया, ऍन्टार्क्टिका । पृथ्वी पर 4 महासागर हैं: अतलांतिक महासागर, अंध महासागर,हिंद महासागर, प्रशान्त महासागर |
- स्थलाकृति विज्ञान
शैल - (1) आग्नेय शैल (2) कायांतरित शैल (3) अवसादी शैल |
[संपादित करें] समुद्र-विज्ञान
- ज्वार-भाटा
- लवणता
- तट
- महासागरीय तरंगे
- महासागरीय निक्षेप
[संपादित करें] जलवायु-विज्ञान
वायुमण्डल, ऋतु, तापमान, गर्मी, उष्णता, क्षय ऊष्मा आर्द्रता |
[संपादित करें] मानव भूगोल
[संपादित करें] प्राकृतिक भूगोल
[संपादित करें] मानचित्रकला
- मानचित्र
- नकशा बनाना
- नाप, कम्पास
- दिक्सूचक
- मापन, पैमाइश करना
- आकाशी मानचित्र
- समोच्च रेखी
- भू- वैज्ञानिक मानचित्र
- आधार मानचित्र
- समोच्च नक्शा
- कार्नो प्रतिचित्र
- बिट प्रतिचित्र प्रोटोकॉल
- खंड प्रतिचित्र सारणी
- नक्शानवीसी
[संपादित करें] सर्वेक्षण
- प्रत्याशा सर्वेक्षण
- आर्थिक सर्वेक्षण
- खेत प्रबंध सर्वेक्षण
- भूमिगत जल सर्वेक्षण
- जल सर्वेक्षण
- प्रायोगिक सर्वेक्षण
- ग्राम सर्वेक्षण
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।