आरती
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अधिक विकल्पों के लिए यहां जांय - आरती(बहुविकल्पी)
आरती हिन्दू उपासना की एक विधि है । इसमें जलती हुई लौ या इसके समान कुछ खास वस्तुओं से आराध्य के सामाने एक विशेष विधि से घुमाई जाती है । लौ तेल के दीये की हो सकती है या उपलों की । इसमें वैकल्पिक रूप से, घी, धूप तथा सुगंधित पदार्थों को भी मिलाया जाता है । कई बार इसके साथ संगीत (भजन) तथा नृत्य भी होता है । मंदिरों में इसे प्रायः सायंकाल में द्वार के बंद होने से पहले किया जाता है । प्राचीन काल में यह व्यापक पैमाने पर प्रयोग किया जाता था । इसे आधुनिक यज्ञ माना जा सकता है।
तमिल भाषा में इसे दीप आराधनई कहते हैं ।
आरती एक सामान्य हिन्दू स्त्री नाम भी है ।