फलित ज्योतिष
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ज्योतिषीय गणनाओं के बाद नक्षत्रों और ग्रहों की चाल के साथ मानव जीवन में आने वाले प्रभावों को जांचा और परखा गया। सैकडों साल से इस प्रक्रिया को गहराई के साथ देखा जा रहा है। अब तक हर ग्रह और नक्षत्र के गुण स्थापित कर दिए गए हैं। अब ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को देखते हुए मनुष्य के जीवन की आगामी घटनाओं की भविष्यवाणी की जाती है। यह कमोबेश सांख्यिकीय गणनाओं और उनके विश्लेषण की पराकाष्ठा है। अधिकांश मामलों में यह सही भी उतरती है।
सिध्दार्थ जोशी बीकानेर 09829266329