कृष्ण ‍ लीला

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

भक्ति काल में कृष्‍ण की लीलाओं के संबंध में बहुत कुछ लिखा गया। इसके बाद आधुनिक संदर्भ में जिन लेखकों ने कृष्‍ण भक्ति पर लिखा है वह गीता के संदर्भ में अधिक है और कृष्‍ण की बाल लीलाओं पर कम। यद्यपि बाल्‍यकाल से किशोरावस्‍था तक कृष्‍ण की लीलाओं का अदभुत संसार है फिर भी वर्तमान में भगवान श्रीकृष्‍ण की कर्म के उपदेशक की भूमिका ही अधिक उपयुक्‍त नजर आती है।

  सिध्‍दार्थ जोशी 
  बीकानेर