आमिर ख़ान

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

१४ मार्च १९६५ को जन्में आमिर ख़ान हिन्दी फिल्म संसार के स्थापित कलाकारों में से एक हैं। इनका जन्म एक फिल्म परिवार में हुआ था और इन्होंने याद़ों की बारात नामक फिल्म में बतौर बाल कलाकार काम से अपना फिल्मी सफर शुरु किया था। पर एक अभिनेता के रूप में उनको कामयाबी मिली रूमानी फिल्म कयामत से कयामत तक से।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] फिल्मी सफर

[संपादित करें] व्यक्तिगत जीवन

आमिर ख़ान ने अपनी पहली पत्नी रीना को तलाक़ देकर दूसरी शादी कर ली है।

  • कोक के विज्ञापन
  • फ़ना का विवाद

[संपादित करें] प्रमुख फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2007 तारे ज़मीन पर
2006 रंग दे बसंती
2006 फ़ना
2005 द राइज़िंग
2001 लगान भुवन
2001 दिल चाहता है
2000 मेला
1999 सरफ़रोश
1999 मन
1998 ग़ुलाम
1998 अर्थ
1997 इश्क
1996 राजा हिन्दुस्तानी राजा हिन्दुस्तानी
1995 अकेले हम अकेले तुम
1995 बाज़ी
1995 आतंक ही आतंक
1995 रंगीला
1994 अंदाज़ अपना अपना
1993 हम हैं राही प्यार के
1992 जो जीता वही सिकन्दर
1992 दौलत की जंग
1992 परंपरा
1992 साहेबज़ादे
1992 टाइम मशीन
1992 इसी का नाम ज़िन्दगी
1991 दिल है कि मानता नहीं
1991 अफ़साना प्यार का
1990 दिल
1990 अव्वल नम्बर
1990 जवानी ज़िन्दाबाद
1990 तुम मेरे हो
1990 दीवाना मुझ सा नहीं
1989 लव लव लव
1989 राख
1988 कयामत से कयामत तक
1984 होली
1974 मदहोश
1973 यादों की बारात

[संपादित करें] बतौर लेखक

वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
1993 हम हैं राही प्यार के

[संपादित करें] बतौर निर्माता

वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
2007 जाने तू या जाने ना
2007 तारे ज़मीन पर
2001 लगान

[संपादित करें] बतौर निर्देशक

वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
2007 तारे ज़मीन पर

[संपादित करें] नामांकन और पुरस्कार

अभी तक आमिर तीन फिल्मफेयर पुरस्कार पुरस्कार पा चुके हैं और उनकी फिल्म लगान प्रतिष्ठित आस्कर पुरस्कार में श्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामांकन प्राप्त कर चुकी है।


[संपादित करें] संदर्भ

[संपादित करें] बाहरी कड़ियाँ