सदस्य:Rajeevmass
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नमस्कार संसार! मैं राजीवमास हिन्दी विकिपीडिया का एक वर्ष से सदस्य हूँ। मैं अँग्रेज़ी विकिपीडिया का पिछले तीन सालो से सक्रिय सदस्य रहा हूँ। अभी मैं दिल्ली, भारत की राजधानी के आश्रम क्षेत्र में रह रहा हूँ। मैं चाहता हूँ कि हिन्दी विकिपीडिया काफी आगे बढ़े और मैं इसमें अपना योगदान दे पाऊँ। मैं समाज सेवा, लेखन तथा शिक्षा को काफी पसंद करता हूँ। इस प्रकार मैं अब विकीपीडिया के हिंदी संस्करण में अपना योगदान देना चाहता हूं । मुझे हिन्दी/देवनागरी विकिपीडिया में योगदान देने में बड़ा आन्नद आता है। मैं अनुवाद करने के बजाए हिन्दी के मौलिक लेख लिखता हूँ । हिन्दी/देवनागरी भाषा बहुत महान है इसलिए मुझे हिन्दी भाषा पर अभिमान है ।
मैं मास नामक एक पंजीकृत ग़ैर सरकारी संगठन भी संचालित करता हूं |
|
||
|
||
|
||
हिन्दी विकिपीडिया पर मेरा कच्चा चिठ्ठा
लेख जिन पर मैं काम करूँगा ।
[संपादित करें] बहुत अच्छा लेख कैसे लिखें ?
"मेरे सरल नियम" -: राजीवमास
- अपने भावों को आवश्यक जानकारी एवं वैज्ञानिक पहलूओं के साथ समझ आने वाले शब्दों मैं लिखना ।
- लेख सच पर अथवा सकारात्मक तत्वों पर आधारित होना चाहिए |
- वाक्यरीति सरल,तर्कसंगत तथा यथातथ्य होनी चहियें ।
- जहां तक हो सके लेख मौलिक होना चाहिए, अनुवादित लेख भाषा और व्याकरण की दृष्टि से अधिक ठीक नही होतें हैं ।