हैरी पौटर और अस्कबान का कैदी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हैरी पौटर और अस्कबान का कैदी, हिन्दी मे सन्वादित हैरी पौटर की चौथी किताब है. यह किताब मन्जुल प्रकाशान द्वारा २००५ मे बज़ारो मे उतारी गई थी. यह किताब जे.के. रोलिन्ग द्वारा लिखी गई थी. इस किताब मे हैरी पौटर के तीसरे साल के बारे मे बताया गया है.
[संपादित करें] कहानी का मुख्य विवरण
हैरी अपने अन्कल के घर दोबारा वापिस जाता है. वहा उसके अन्कल की बहन, आन्ट मार्ज, हैरी के मा-बाप के बारे मे बुरा-भला कहती है. हैरी नाराज़ होकर मार्ज को फुला देता है. हैरी फिर रिसती कढाई जाता है, जहा उसे सीरियस ब्लैक के बारे मैन पता चलता है, जो-कि अस्कबान जेल से भागा हुआ है. वही हैरी को रोन और हरमायनी से मिलता है. आगे जाकर उन्हे तम-पिशाच, अपने गुप्त कलाओ के नये टीचर, प्रोफेसर ल्यूपिन, हैग्रिड के जानवर बग-बीक, आदि के बारे मैन पता चलता है. पूरी कहानी सीरियस और सीरियस की सच्चाई के इर्द-गिर्द घूमती है. अन्त मे हैरी हरमायनी के साथ सीरियस को घुद ही अस्काबान से छुडवा लेता है, क्योकि हैरी को सच्चाई का पता चल जाता है.
[संपादित करें] फिल्म
हैरी पौटर की इसी नाम से एक फिल्म भी है, जो कि हिन्दी मे डब थी. यह फिल्म वार्नर ब्रदर्स की थी और इसके निर्देशक एल्फोन्सो कौल्रोन थे. यह फिल्म भारत मे सा रे गा मा द्वारा रीलीज़ की गई थी. यह फिल्म को इसके अन्ग्रेज़ी रूप से थोडी कम सफलता मिली थी. यह फिल्म भारत मे वी. सी. डी. का कारोबार बडा अच्छा कर रही है. इस फिल्म की सी.डी करीब २०० रूपये मे उपल्ब्ध है.