भारतीय सांख्यिकीय संस्थान

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आई एस आई) कोलकाता में स्थित है। इसकी स्थापना सन् १९३१ में प्राध्यापक पी सी महलनोबिस ने की थी। इसका कार्य सांख्यिकी का शिक्षण, सांख्यिकी में अनुसंधान तथा अन्य वैज्ञानिक व सामाजिक विधाओं में सांख्यिकी का अनुप्रयोग करना है। इसको सन् १९५९ में भारतीय संसद के एक विधेयक द्वारा राष्ट्रीय महत्व की संस्था का गौरव प्राप्त है।

इसका मुख्यालय कोलकोता में है। इसके अतिरिक्त इसके दो उपकेन्द्र दिल्ली और बंगलुरू में स्थित हैं। शिक्षण का कार्य कोलकोता, दिल्ली और बंगलुरू में होता है जबकि भारत के अन्य शहरों में स्थित इसकी शाखायें 'स्टैटिस्टिकल क्वालिटी कन्ट्रोल' तथा 'आपरेशन्स् रिसर्च' के क्षेत्र में सलाह प्रदान करतीं हैं।


[संपादित करें] बाहरी सम्पर्क

आई एस आई, कोलकाता का वेबसाइट

अन्य भाषायें