विकिपीडिया वार्ता:मुखपृष्ठ
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
इस नये मुखपृष्ठ को अच्छा बनाने मे कृपया अपना योगदान दें
- इसमे अभी बहुत से परिवर्तन करने हैं
- अपने सुझाव इस (वार्ता) पृष्ठ पर दें
- यह पृष्ठ मैने en: अंग्रेजी विकि के मुख पृष्ठ सा बनाया है । कोड वहीं से लिया और कई फेर बदल किये
- सांचो क सही प्रयोग करें
- ज्यादा भारीपृष्ठ न बनायें
--सुमित सिन्हावार्ता ११:४५, १४ सितंबर २००७ (UTC)
[संपादित करें] Today's featured picture
मुखपृष्ठ अच्छा है, शुभकामनाएं,एक बात थी Today's featured picture आवश्यकता से अधिक स्थान लेता हैं और समझ मे नही आता (मेरे आज तक नही आया कि यह है क्या) | राजीवमास १४:२९, १४ सितंबर २००७ (UTC)
- मुखपृष्ठ बुरा नहीं। आपने इस विषय में गंभीरता से सोचा इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। पर मुझे लगता है कि हिन्दी विकिपीडिया का वर्तमान मुखपृष्ठ काफ़ी सुंदर है। उसका रंग संयोजन और ले-आउट अंग्रेज़ी के मुकाबले काफ़ी बेहतर है। शायद इसे मितुल या वुल्फ़ ने बनाया था और उस समय मुझे यह नया परिवर्तन बहुत अच्छा लगा था। नीचे जो विस्तृत सूचियाँ हैं वे मेरी दृष्टि में काफ़ी उपयोगी और आकर्षक हैं। अभी हिन्दी विकीपीडिया ज़्यादा लोकप्रिय नहीं तो उसको आकर्षक बनाए रखना ज़रूरी है। इसके लोड होने में मैने कभी दिक्कत का अनुभव नहीं किया एक सेकेंड में ही लोड हो जाता है पर सुमित के प्रयत्नों से लगता है कि भारत में इसके लोड होने में समय लग रहा है। क्या हम मुखपृष्ठ के चित्रों की कम रिज़ोल्यूशन वाली अनुकृतियाँ तैयार कर सकते है? अगर हम सूची वाले हिस्से के चित्रों के छोटे संस्करण तैयार कर लें तो काफ़ी फ़र्क महसूस किया जा सकता है।
मुझे लगता है कि निर्वाचित चित्र इस पृष्ठ का बहुत रोचक अंश है, अगर हम इसको जल्दी जल्दी (हर रोज़ नहीं तो कम से कम हर हफ़्ते) बदल सकें तो कुछ लोग सिर्फ़ चित्र देखने के लिए ही विकिपीडिया खोलेंगे। मुझे मालूम नहीं कि चित्र कहाँ से चुने जाते हैं अगर पता चल सके और सबकी राय हो तो यह काम मैं खुद भी कर सकती हूँ। --पूर्णिमा वर्मन ०९:१५, १८ सितंबर २००७ (UTC)