जम्बुद्वीप
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
जम्बुद्वीप एक पौराणिक महाद्वीप है । इस महाद्वीप में अनेक देश हैं । भारतवर्ष इसी महाद्वीप का एक देश है ।
पुराणों के अनुसार धरती पर सात द्वीप हैं जो एस संकेन्द्रीय वृत्त के रूप में हैं जिनके बीच समुद्र हैं तथा हर अगले द्वीप का आकार अपने पिछले का दुगुना है । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जम्बूद्वीप उन सात महाद्वीपो में से एक है और यहां साधारण मानवों का वास है ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।