सदस्य:Shashisingh
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
पेशे से लेखक-पत्रकार शशि सिंह वर्तमान में विश्व की पहली संपूर्ण भोजपुरी वेब पोर्टल 'भोजपुरिया डॉटकॉम' के प्रधान संपादक हैं. शशि मुम्बई से प्रकाशित होने वाली राष्ट्रीय हिंदी दैनिक 'नवभारत टाइम्स' से भी जुड़े रहे है. 'मुम्बई ब्लॉग' के नाम से अपना ब्लॉग लिखने वाले शशि की गिनती प्रमुख हिंदी ब्लॉगरों में होती हैं. इनके ब्लॉग को सर्वश्रेष्ठ इंडिक ब्लॉग (हिंदी)–2005 के खिताब से नवाजा गया है. पहला भोजपुरी ब्लॉग 'भोजपुरिया' शुरू करने का श्रेय भी इनके सिर है.