मोबाइल फोन

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

आज लगभग सब लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और शायद ये जिन्दगी का एक अभिन्न अंग भी बन गया है। आज भी मोबाइल का उपयोग केवल वार्त्तालाप के लिए करते हैं । मोबाइल का उपयोग एस.एम.एस., अर्थात् छोटे-छोटे संदेश भेजने, ई-मेल देखने अथवा वेबसाइट्स खोलने के लिए भी किया जा सकता है ।