चीन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
चीन विश्व की प्राचीन सभ्यताओ मे से एक राष्ट्र है जो कि एशिया के पुर्व मे स्थित है। चीन की सभ्यता एवम् सन्स्क्र्ति छठी शताब्दी से भी पुरानी है। चीन के सिविल युद्ध के कारण इसके दो भाग हो गये -
१ जनवादी गणराज्य चीन-जो मुख्य चीनी भूभाग पर स्थापित समाजवादी सरकार द्रारा शासित क्षेत्रों को कहते हैं । इसके अन्तर्गत चीन का बहुतायत भाग आता है ।
२ चीनी गणराज्य- जो मुख्य भूमि से हटकर ताईवान सहित कुछ अन्य द्वीपों से बना देश है । इसका मुख्यालय ताइवान है । चीन की आबादी दुनिया मे सर्वाधिक है। प्राचीन चीन मानव सभ्यता के सबसे पुरानी शरणस्थलीयो मे से एक है। वैग्यानिक कार्बोन डेटिन्ग के अनुसार यहा पर मानव २२ लाख - २५ लाख वर्ष पहले आये थे।