पीरु धारा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
पीरु धारा, प्रशान्त महासागर मे बहने वाली एक ठंडी महासागरीय धारा हैं, जो दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के सहारे दक्षिण से ओत्तर दुशा में प्रवाहित होती हैं । इसे हम्बोल्ट धारा भी कहते हैं । इसका तापक्रम तथा लवणता दोनों कम हैं । तट से सागर की ओर जाने के कारण तापक्रम बड़ता जाता हैं ।