विज्ञानकथा

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

वैज्ञानिक और तकनीक को आधार बना कर जिस साहित्य के कथानक की रचना होती है उसको विज्ञानकथा साहित्य कहते हैं। इनका क्षेत्र अत्यंत विस्तृत है और ओषधि विज्ञान से लेकर अंतरिक्ष विज्ञान तक को आधार बना कर रचा हुआ साहित्य इसके अंतर्गत आता है।