वार्ता:नागरी संगम पत्रिका सम्पादकीय अप्रैल-जून-२००६
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
[संपादित करें] विषय वस्तु
लेख मे केवल स्कैन किया गया पन्ना है जो कि शायद कॉपीराईट से सुरक्षित भी हो। इसलिए इसे हटा देना चाहिए।--मितुल १४:३२, ३१ मई २००७ (UTC)
इस पत्रिका में कापीराइट के बारे में कुछ भी नहीं लिखा गया है। इसके विपरीत यह सूचना लिखी है: "नागरी संगम में प्रकाशित लेखों के सभी विचारों से सम्पादक का सहमत होना आवश्यक नहीं। वे विचार लेखक के अपने हैं।"
दूसरी बात यह है कि इस पत्रिका का उद्देश्य देवनागरी का प्रचार-प्रसार करना है; इसके लेखों का विकिपेडिया पर स्थान पाने से देवनागरी के बारे में और जागरूकता बढ़गी।
अस्तु मेरा विचार है कि नागरी संगम के कुछ लेखों को स्कैन करके यहाँ रखना किसी तरह से गलत नहीं है बल्कि यह कार्य प्रकारान्तर से नागरी लिपि परिषद के उद्देश्यों को ही पूरा करता है।