नांगल सिरोही

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

{{{नगर का नाम}}}

{{{नगर का नाम}}}
स्थान 28.197321° N 76.133881° E
क्षेत्रफल {{{क्षेत्रफल}}}  स.की.मी
समय मण्डल IST (UTC+5:30)
जनसंख्या
 - घनत्व
{{{जनसंख्या}}}
 - {{{घनत्व}}}/स.कि.मी.

नांगल सिरोही भारत के हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ जनपद का एक क़स्बा है

[संपादित करें] भोगोलिक स्थिति

यह महेंद्रगढ़ से नारनौल की तरफ़ ९ किलोमीटर की दूरी पर है.(नारनौल से १६ किलोमीटर पहले ) यह दक्षिणी हरियाणा है जन्हा जंगली झाड़ और लंबे चौड़े रेत के टीले , धूल भरी आंधिया और बहुत ही मेहमान नवाजी पसंद और प्यारे लूग रहते है.

== इतिहास ==

नांगल सिरोही ग्राम की स्थापना खोश्या गोत्र के अहीरों ने की थी. जिनके पूर्वज पड़ोस के डेरोली गाँव से आए थे. कहा जाता है की ४०० वर्ष पूर्व डेरोली गाँव मे एक द्रोपाल नाम का आदमी रहता था उसका अपने खानदान पर अच्छा रौब था. सिरोही उस समय गुर्जरों की स्वमितावता मे था जो की नारनौल के निजाम को कर न देने के लिए बदनाम थे. जब भी कर अधिकारी कर वसूली के लिए गाँव मे आते वो लोग पास के जंगलों मे जा कर छुप जाते थे. जब स्थिति किसी भी तरह नही सुधरी तो एक बार ऐसी स्थिति मे दिल्ली के मुग़ल अधिकारियो ने द्रोपाल को खाली जमीन पर अधिकार करने का अधिकार दे दिया

[संपादित करें] लोग

यह गाव फौजियो और व्यापारियों के लिए जाना जाता है. यहाँ के अहीरों के ज़्यादातर परिवारों से कम से कम एक आदमी सेना या अर्ध सैनिक बलों मे है. नांगल सिरोही ने बहुत से कामयाब व्यापारी भी दीये है. बड़े भारतीय कंपनी मोदी ग्रुप के स्थापक और aapkadomain.com और बीइ सोफ्तवेअर सोल्युसन के स्थापक के सम्बन्ध यंहा से रहे है . गाव के ज़्यादातर निवासी अहीर है जिनका पेशा खेतीबाड़ी और पशुपालन है उंह पर अहिरो के लगभग 500 परिवार है

[संपादित करें] Architecture

गाव के पूराने हिस्से ऊपला बास (ऊपरी वास) मे बहुत सी शानदार हवेलिया है. जो की माना जाता है की श्तानिया व्यापारियों मे १८वि और १९वि सदी मे बनवाई थी. ये हवेलिया राजपूताना के भूतपूर्व जैपुर राज्य के शेखावटी क्षेत्र से बुलवाये गए चेजरासो और चित्रासो ने बनाई थी. और सवाभाविक्ताया उनमे उनके अपने राज्य की कला का असर दिखता है जैसे की शेखावटी के सरदार और आदिवासी लडाका जीवन .