बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान पिलानी

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

बिरला प्रॉद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान ( बिट्स पिलानी/BITS Pilani ), राजस्थान, भारत,भारतवर्ष के सबसे पुराने और अग्रणी प्रॉद्योगिकी संस्थानों में से ऐक है । पिलानी के इलावा बिट्स के कैम्पस गोआ और दुबई में भी हैं । बिट्स का एक चौथा परिसर हैदराबाद में खुलने वाला है । ये संस्थान पूरी तरह निजी तौर पर समर्थित है और पूर्णतयाः रिहायशी है ।

अनुक्रमणिका

[संपादित करें] इतिहास

बिट्स को सन् १९२९ में श्री घनश्याम दास बिरला द्वारा एक इन्टर‍कौलेज के रूप में स्थापित किया गया था । दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भारत सरकार ने रक्षा विभाग को तकनीशियन मुहैया कराने के लिये पिलानी में एक तकनीकी प्रशिक्षण केंन्द्र खोला था ।

[संपादित करें] दाखिला

[संपादित करें] प्रतिष्टा

[संपादित करें] परिसर

[संपादित करें] अन्य परिसर

[संपादित करें] गोआ परिसर

[संपादित करें] दुबई परिसर

[संपादित करें] बिट्सा