सर आइज़क न्यूटन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सर आइज़ैक न्यूटन इंग्लैंड के एक वैज्ञानिक थे जिन्होंने गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की खोज की आप एक महान गणितज्ञ, भौतिक वैज्ञानिक ,ज्योतिष एवं दार्शनिक रहे। आपका शोध प्रपत्र "Philosophiae Naturalis Principia Mathematica " सन 1687 मैं प्रकाशित हुआ, जिसमे आपने सार्वत्रिक गुर्त्वाकर्षण एवं गति के नियमों कि व्याख्या की, और इस प्रकार क्लासिकल भौतिकी कि नींव रखी ।
ये जीवनचरित लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक स्टब है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।