नैनीताल

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

Nainital


नैनीताल भारत के उत्तर मे स्थित "उत्तरान्चल" नामक प्रदेश का सब से प्रसिद्ध शहर है। मूलतया ये शहर अन्ग्रेजो के जमाने मे पर्वतीय स्थान के रूप में प्रसिद्ध हुआ. यहां नैना देवी का एक मन्दिर है. नगर के बीचोंबीच एक झील भी है जिस की आकृति देवी की आंख यानि “नैन” जैसी है. इसी झील (ताल) के कारण इस स्थान का नाम नैनीताल पडा. नैनीताल आज भारत के अग्रणी पर्वतीय स्थलों में से है. हर साल यहां गर्मियों में पर्यटक प्रकृति का आनंद उठाने आते हैं.


[संपादित करें] कैसे पहुंचें

निकटतम रेलवे स्टशन : काठ्गोदाम (35 किलोमीटर)
निकटतम हवाई अड्डा : पंतनगर (70 किलोमीटर)
निकटतम राजमार्ग : नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 87 पर है.

कुछ प्रमुख शहरों से नैनीताल की सडक द्वारा दूरी:

अलमोडा 64
पिथोरागढ 186
रानीखेत 62
चंपावट 160
कसौनी 117
काठगोदाम 34
हल्द्वानी 40
लालकुआं 60
रामनगर 65
बरेली 140
लखनऊ 400
आगरा 403
दिल्ली 310
देहरादून 300
हरिद्वार 245
बद्रीनाथ 334