एस्कर

विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से

हिमानी के पिघलने पर उसके जलोढ़ निक्षेपों , विशेषकर बजरी, रेत, कंकड-पत्थर आदि के निक्षेपण से लम्बे, संकरे, लहरदार एवं किनारे तीव्र ढाल वाले टीलो को एस्कर कहते हैं । कभी-कभी कुछ अन्तर में एस्कर की मोटाई अधिक हो जाती हैं, ये चोड़े भाग एस्कर में इस तरह लगते हैं जैसे किसी ने रस्सी या धागे में दाने पिरो दिए हो । इस तरह के एस्कर को मालाकार एस्कर कहते हैं ।

हिमानी स्थलाकृति पृथ्वी
अपरदनात्मक स्थलरुप
'यू' आकार की घाटी | गिरिश्रंग | टार्न |तीक्ष्ण कटक | फियोर्ड | भेड़ पीठ शैल | लटकती घाटी | श्रंग पुच्छ | हिमगह्वर | हिमसोपान

निक्षेपात्मक स्थलरुप
एस्कर | केम | ड्रमलिन | हिमोढ़